हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो अलग-अलग मामलों में 3 किलो 676 ग्राम चरस बरामद

मंडी जिला में नशा तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले दो दिनों में मंडी पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 3 किलो 676 ग्राम चरस बरामद की है. मंडी पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने दोनों मामलों की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपियों को जल्द ही न्यायालय में पेश कर रिमांड हासिल कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

mandi-police-recovered-charas-during-the-blockad
मंडी पुलिस ने नाके के दौरान बरामद की 3 किलो 676 ग्राम चरस

By

Published : Jan 18, 2021, 4:35 PM IST

मंडीःपूरे प्रदेश सहित मंडी जिला में नशा तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले दो दिनों में मंडी जिला में चरस तस्करी के 2 मामले सामने आए हैं.

3 किलो 42 ग्राम चरस बरामद

पहला मामला पुलिस थाना औट से सामने आया है. पुलिस की टीम ने नाके के दौरान वाहन चालक को 3 किलो 42 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी चरस की यह खेप सप्लाई के लिए ले जा रहा था. पुलिस ने आरोपी की गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया है. आरोपी की पहचान बालीचौकी निवासी जिला मंडी के रूप में हुई है.

वीडियो

खेप दिल्ली लेकर जा रहा था आरोपी

दूसरा मामला पधर थाना के तहत सामने आया है. पधर थाना की टीम ने मंडी-पठानकोट नेशनल हाईवे पर दिल्ली नंबर गाड़ी से तलाशी के दौरान 634 ग्राम चरस बरामद की है. आरोपी की पहचान दिल्ली निवासी साहिल कुमार के रूप में हुई है. आरोपी चरस की यह खेप दिल्ली लेकर जा रहा था, जिसे मंडी पुलिस ने धर दबोचा है.

पुलिस करेगी सख्त कार्रवाई

मंडी पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने दोनों मामलों की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपियों को जल्द ही न्यायालय में पेश कर रिमांड हासिल कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है.

पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ छेड़ा गया अभियान जारी रहेगा. नशे के काले कारोबार में संलिप्त अपराधियों को किसी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details