मंडीः प्रदेश में नशे का काले कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिला पुलिस ने चार अलग-अलग मामलों में 2 किलो 163 ग्राम चरस पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. नशे के इस काले कारोबार में पुलिस ने एक महिला को भी धर दबोचा है.
वहीं, पुलिस ने नाके के दौरान दो युवकों के कब्जे से 33 ग्राम हेरोइन बरामद की है. बल्ह पुलिस ने लोहारा में 33 ग्राम हेरोइन के साथ बाहरी राज्य के दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों में एक युवक सिक्किम और दूसरा अरूणाचल प्रदेश का रहने वाला है. दोनों युवक मंडी में रहकर पढ़ाई कर रहा है.
पहला मामला
पुलिस थाना करसोग की टीम ने नाके के दौरान 29 वर्षीय युवक से 800 ग्राम चरस बरामद की है. युवक की पहचान सत्यदेव, निवासी सैरी बैंगलो, तहसील करसोग, जिला मंडी के रूप में हुई है.
दूसरा मामला
दूसरे मामले में पधर पुलिस ने नाके के दौरान 38 वर्षीय एक व्यक्ति से 84 ग्राम चरस बरामद की है. आरोपी का नाम ताराचंद, निवासी रोपड़ू, डाकघर लोहारडी, तहसील मुलथान, जिला कांगड़ा का रहने वाला है.