हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अलग-अलग मामलों में 2 किलो 163 ग्राम चरस बरामद - mandi update

मंडी में पुलिस ने अलग-अलग-अलग मामलों में 2 किलो 163 ग्राम चरस के साथ चार लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने इन मामलों की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जल्द ही सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा

Hashish recovered
चरस बरामद

By

Published : Jan 9, 2021, 8:13 PM IST

मंडीः प्रदेश में नशे का काले कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिला पुलिस ने चार अलग-अलग मामलों में 2 किलो 163 ग्राम चरस पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. नशे के इस काले कारोबार में पुलिस ने एक महिला को भी धर दबोचा है.

वहीं, पुलिस ने नाके के दौरान दो युवकों के कब्जे से 33 ग्राम हेरोइन बरामद की है. बल्ह पुलिस ने लोहारा में 33 ग्राम हेरोइन के साथ बाहरी राज्य के दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों में एक युवक सिक्किम और दूसरा अरूणाचल प्रदेश का रहने वाला है. दोनों युवक मंडी में रहकर पढ़ाई कर रहा है.

वीडियो.

पहला मामला

पुलिस थाना करसोग की टीम ने नाके के दौरान 29 वर्षीय युवक से 800 ग्राम चरस बरामद की है. युवक की पहचान सत्यदेव, निवासी सैरी बैंगलो, तहसील करसोग, जिला मंडी के रूप में हुई है.

दूसरा मामला

दूसरे मामले में पधर पुलिस ने नाके के दौरान 38 वर्षीय एक व्यक्ति से 84 ग्राम चरस बरामद की है. आरोपी का नाम ताराचंद, निवासी रोपड़ू, डाकघर लोहारडी, तहसील मुलथान, जिला कांगड़ा का रहने वाला है.

तीसरा मामला

तीसरा मामला बल्ह थाना के अंतर्गत सामने आया है. बल्ह थाना की टीम ने नाके के दौरान बाइक सवार एक व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके पास से 976 ग्राम चरस बरामद हुई है. बाइक सवार सोहन सिंह, उम्र 33 वर्ष, निवासी चंदेह तहसील सदर का रहने वाला है.

चौथा मामला

एक अन्य मामले में पधर थाना की टीम ने 303 ग्राम चरस के साथ 34 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया है. नशे की खेप के साथ पकड़ी गई यह महिला तहसील सदर, जिला मंडी की रहने वाली है.

पुलिस अधीक्षक मंडी ने की पुष्टि

पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने इन मामलों की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जल्द ही सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा और वहां से रिमांड हासिल कर आगामी तफ्तीश की जाएगी.

ये भी पढे़ंःअटल टनल बहाल, पर्यटकों को करना होगा अभी इंतजार

ABOUT THE AUTHOR

...view details