सुंदनरगर:कोरोना काल के बीच हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने और दिवाली का त्यौहार नजदीक आते ही हिमाचल प्रदेश में चिट्टा तस्करी का प्रचलन बढ़ गया है, लेकिन इस बार मंडी पुलिस ने चिट्टा तस्करों की कमर तोड़ कर रख दी है.
मंडी पुलिस ने पिछले तीन दिनों में 90 ग्राम से अधिक चिट्टा पकड़ने में सफलता हासिल की है, जिसकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है. दिवाली के लिए लाए जा रही चिट्टे की इस खेप के तीन अलग अलग मामलों में पुलिस ने चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है कि सभी मामलों में चिट्टे की बड़ी खेप मंडी, कुल्लू और मनाली के लिए लाई जा रही थी. दीवाली के त्यौहार को देखते हुए इन बड़ी खेप की डिमांड थी. पकड़े गए आरोपियों के अनुसार लॉकडाउन के दौरान 1 ग्राम चिट्टा लगभग 15 हजार रूपये में बिका है. वहीं, देश में अनलॉक की शुरुआत होने पर इसकी कीमत घटकर 8 से 10 हजार प्रति ग्राम पहुंच गई. अब मौजूदा समय में 1 ग्राम चिट्टे की कीमत लगभग 4 से 5 हजार प्रति ग्राम पहुंच गई है.
बताया जा रहा है कि सभी आरोपी पिछले लंबे समय से चिट्टे का कारोबार करने के साथ खुद भी चिट्टे का नशा करते हैं. अब देखना होगा पुलिस किस तरह से चिट्टा माफियाओं की जड़ तक पहुंचने के लिए सफलता हासिल करती है.
ये भी पढ़ें:राजधानी में तय दामों से ज्यादा वसूलने वालों पर भी कार्रवाई, काटे गए चालान