हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

करसोग में मास्क न पहनना पड़ा भारी, DSP ने 10 लोगों के काटे चालान

करसोग में लॉकडाउन को लेकर सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी की अनुपालना न करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. शुक्रवार को डीएसपी अरुण मोदी के नेतृत्व में चुराग पहुंची पुलिस की टीम ने मास्क न पहनने पर 10 लोगों के 500-500 रुपये के चालान काटे गए.

DSP arun modi in karsog
मास्क न पहनने वालों पर पुलिस की कार्रवाई

By

Published : May 1, 2020, 8:34 PM IST

Updated : May 2, 2020, 9:25 AM IST

करसोग/मंडीःजिला के उपमंडल करसोग में लॉकडाउन को लेकर सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी की अनुपालना न करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. शुक्रवार को डीएसपी अरुण मोदी के नेतृत्व में चुराग पहुंची पुलिस की टीम ने मास्क न पहनने पर 10 लोगों के 500-500 रुपये के चालान काटे गए. इसके बाद भी अगर नियमों की अवहेलना होती है, तो अब ऐसे लापरवाह लोगों का पांच हजार रुपये तक का चालान भी काटा जा सकता है.

पुलिस की टीम सुबह करीब 11 बजे चुराग पहुंची. इस दौरान डीएसपी ने बाजार में सभी दुकानों का जायजा लिया. जिन लोगों ने मास्क नहीं पहने थे, ऐसे लोगों के चालान काटे गए. यही नहीं पुलिस ने इन लोगों को मास्क भी बांटे. इसके साथ भविष्य में इन लोगों को नियमों की पालना करने की भी नसीहत दी गई. हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना का कोई भी मामला सामने नहीं आया. दुकानदार खुद भी लोगों को बारी-बारी से दुकान के अंदर बुलाकर सामान दे रहे थे.

वीडियो.

चुराग बाजार में 10 से 1 बजे के बीच खरीददारी करने पहुंचे लोग खुद भी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रख रहे थे. इस दौरान ढाबों, नाई और कुछेक अन्य दुकानों को छोड़कर बाजार खुला था. लोग भी जरूरत के हिसाब से खरीददारी कर रहे थे.

फोन सुनना पड़ा महंगा

चुराग बाजार में सामान खरीदने पहुंचे एक व्यक्ति को फोन सुनना महंगा पड़ गया. जिस वक्त पुलिस की टीम बाजार में गश्त पर थी, उस वक्त एक व्यक्ति दुकान के बाहर मास्क उतार कर फोन पर बात कर रहा था, तभी पुलिस की टीम ने उस व्यक्ति का लापरवाही के जुर्म में 500 रुपये का चालान काट दिया.

पुलिस ने लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने की नसीहत दी. अब भी अगर नियमों की पालना नहीं की जाएगी तो ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस और भी सख्ती से निपटेगी. प्रदेश में कर्फ्यू लगने के बाद से पुलिस विभिन्न क्षेत्रों में जाकर नियमित तौर पर निरीक्षण कर रही है.

डीएसपी अरुण मोदी का कहना है कि सभी लोगों को मास्क पहनने की नसीहत दी जा रही है. इसके बाद भी अगर कोई बिना मास्क दिखाई देता है, तो ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस एक्ट 111 के तहत 500 से लेकर 5000 रुपये का फाइन वसूला जा सकता है. उन्होंने कहा कि चुराग में भी बिना मास्क पहने 10 लोगों के चालान काटे गए.

पढ़ेंःCOVID-19: लोगों में जागरूकता को हिमाचल पुलिस ने ढूंढा ये प्रभावी तरीका

Last Updated : May 2, 2020, 9:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details