मंडी:जिले के चौहार घाटी में एक बार फिर से अफीम की अवैध खेती लहराने लगी है. पधर थाना की टीम ने चौहार घाटी में छापेमारी कर कई बीघा जमीन से करीब 20 हजार पौधों को नष्ट किया है. पुलिस ने एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस अब इस मामले में उन लोगों की तलाश कर रही ,जिन्होंने अवैध अफीम को लगाया था.
एक गांव में दो जगह छापेमारी:मिली जानकारी के अनुसार पधर थाना की टीम ने मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर चौहार घाटी के एक ही गांव में दो स्थानों पर छापेमारी की. पहले मामले में गांव धार में 5383 अफीम के पौधों पहचान की और सैंपल लेने के बाद मौके पर ही उन्हे नष्ट किया. अफीम की यह अवैध खेती खसरा नंबर 414, 416 व 411 पर की गई थी.
इन खसरा नंबर पर मिले अवैध अफीम के पौधे:वहीं ,दूसरे मामले में धार गांव में ही 13760 अवैध अफीम के पौधों को नष्ट किया गया. अफीम की यह अवैध खेती खसरा नंबर 419, 417, 421, 447, 409, 448, 446 व 418 पर की गई थी. मामले की पुष्टि डीएसपी पधर संजीव सूद ने की है.
एनडीपीएस की धारा 18 के तहत मामला दर्ज:उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा एनडीपीएस की धारा 18 के तहत मामला दर्ज आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. जल्द ही जमीन की निशानदेही की जाएगी और जिसकी भी जमीन होगी उसके खिलाफ नियमों के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. जैसे ही पुलिस टीम गांव में पहुंची वैसे ही गांव के लोगों में हड़कंप मच गया.
ये भी पढ़ें :करसोग में बाज नहीं आ रहे नशे का अवैध धंधा करने वाले सौदागर, दर्ज किए इतने मामले