मंडी: क्रिसमस और न्यू ईयर को लेकर चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर पर्यटकों की आमद बढ़ना शुरू हो गई है. बीते दिनों मंडी से लेकर पंडोह तक लगे हल्के फुल्के जाम के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है. पुलिस ने मंडी से हणोगी तक 36 पुलिस जवान तैनात कर दिए हैं. अब क्रिसमस व न्यू ईयर जश्न तक यह फोर्स एनएच पर तैनात रहेगी. 3 जनवरी 2024 तक जवान यातायात सुचारू रखने के लिए कड़ाके की ठंड में डटे रहेंगे. रविवार को खुद एएसपी सागर चंद्र ने एनएच पर मोर्चा संभाला और व्यवस्था बनाई.
4 बीटों में बाइक राइडर तैनात: इसके अलावा मंडी पुलिस ने ट्रैफिक सुचारू रूप से चलाने के लिए चार बीटों में बाइक राइडर भी तैनात किए गए हैं. बाइक राइडर के लिए चार मील से लेकर थलौट तक के क्षेत्र को चार बीटों में बांटा गया है. यहां अलग-अलग बीटों में अलग-अलग बाइक राइडर यातायात नियमों व अव्यवस्था पर पूरी नजर रखेंगे. लेन तोड़कर आगे जाने वाली गाड़ियों पर भी पूरी नजर रखी जाएगी. रविवार को ऐसी गाड़ियों के भी चालान किए गए. इसके अलावा 8 मील में मोबाइल वायरलेस कम्यूनिकेशन स्टेशन व्हीकल खड़ा कर दिया गया है, ताकि वायरलेस संपर्क बना रहे और किसी भी तरह की दिक्कत पर त्वरित कार्रवाई अमल में लाई जा सके.