हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

क्रिसमस से न्यू ईयर तक चंडीगढ़-मनाली एनएच पर मंडी पुलिस ने संभाला मोर्चा, ट्रैफिक नियम तोड़ने पर कटेगा चालान - मंडी से हणोगी तक 36 पुलिस जवान तैनात

Mandi Police Deployed at Chandigarh-Manali NH: मंडी जिले में क्रिसमस और न्यू ईयर को देखते हुए मंडी पुलिस ने चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर मोर्चा संभाल लिया है. एनएच पर गाड़ियों का जाम न लगे और यातायात व्यवस्था सुचारू हो, इसके लिए मंडी से हणोगी तक 36 पुलिस जवान तैनात किए गए हैं.

Mandi Police Deployed at Chandigarh-Manali NH
Mandi Police Deployed at Chandigarh-Manali NH

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 25, 2023, 6:52 AM IST

Updated : Dec 25, 2023, 7:11 AM IST

मंडी में चंडीगढ़-मनाली एनएच पर पुलिस जवानों ने संभाला मोर्चा

मंडी: क्रिसमस और न्यू ईयर को लेकर चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर पर्यटकों की आमद बढ़ना शुरू हो गई है. बीते दिनों मंडी से लेकर पंडोह तक लगे हल्के फुल्के जाम के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है. पुलिस ने मंडी से हणोगी तक 36 पुलिस जवान तैनात कर दिए हैं. अब क्रिसमस व न्यू ईयर जश्न तक यह फोर्स एनएच पर तैनात रहेगी. 3 जनवरी 2024 तक जवान यातायात सुचारू रखने के लिए कड़ाके की ठंड में डटे रहेंगे. रविवार को खुद एएसपी सागर चंद्र ने एनएच पर मोर्चा संभाला और व्यवस्था बनाई.

चंडीगढ़ मनाली एनएच पर मंडी पुलिस तैनात

4 बीटों में बाइक राइडर तैनात: इसके अलावा मंडी पुलिस ने ट्रैफिक सुचारू रूप से चलाने के लिए चार बीटों में बाइक राइडर भी तैनात किए गए हैं. बाइक राइडर के लिए चार मील से लेकर थलौट तक के क्षेत्र को चार बीटों में बांटा गया है. यहां अलग-अलग बीटों में अलग-अलग बाइक राइडर यातायात नियमों व अव्यवस्था पर पूरी नजर रखेंगे. लेन तोड़कर आगे जाने वाली गाड़ियों पर भी पूरी नजर रखी जाएगी. रविवार को ऐसी गाड़ियों के भी चालान किए गए. इसके अलावा 8 मील में मोबाइल वायरलेस कम्यूनिकेशन स्टेशन व्हीकल खड़ा कर दिया गया है, ताकि वायरलेस संपर्क बना रहे और किसी भी तरह की दिक्कत पर त्वरित कार्रवाई अमल में लाई जा सके.

मंडी से हणोगी तक 36 पुलिस जवान तैनात

NH पर दिखा गाड़ियों का जमावड़ा:बीते रविवार को शनिवार के मुकाबले अधिक वाहन कुल्लू मनाली के लिए एनएच से गुजरे. हालांकि पुलिस जवानों के तैनात रहने के कारण अधिक दिक्कतें पेश नहीं आई. अलग-अलग जगह तैनात जवानों ने पर्यटकों का मार्गदर्शन भी किया और उन्हें यातायात नियमों का पालन करते हुए ही आगे बढ़ने की सलाह दी. एएसपी सागर चंद्र ने बताया कि 36 पुलिस जवान मंडी से हणोगी तक एनएच पर तैनात किए गए हैं, ताकि यातायात व्यवस्था दुरूस्त बनी रही. अब नियमित रूप से जवान 3 जनवरी तक तैनात रहेंगे.

ये भी पढ़ें:2024 के वेलकम के लिए शिमला तैयार, कल सीएम करेंगे विंटर कार्निवल की शुरुआत

Last Updated : Dec 25, 2023, 7:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details