मंडी: नशे के काले कारोबारियों पर मंडी पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. ताजा मामले में जोगिंदर नगर थाना की टीम ने दो युवकों को 235 ग्राम चरस के साथ धर दबोचा है. आरोपियों की पहचान विकास कुमार 22 वर्ष निवासी गांव दराटी तहसील पालमपुर जिला कांगड़ा और अभय कौंडल 21 वर्ष निवासी गांव नगरी तहसील पालमपुर जिला कांगड़ा के रूप में हुई है. (police caught two youths of Palampur)
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस की टीम जोगिंदर नगर मंडी नेशनल हाईवे पर नागचला के पास नाकाबंदी पर थी. नाके के दौरान पुलिस आते जाते वाहनों की जांच कर रही थी. इसी दौरान पुलिस ने सामने से आ रहे एक बाइक चालक को रोका जिस पर दो युवक सवार थे.