हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी पुलिस ने पकड़े पालमपुर के दो युवक, 235 ग्राम चरस बरामद - Police caught two youths of Palampur

Police caught two youths of Palampur: जोगिंदर नगर थाना की टीम ने दो युवकों को 235 ग्राम चरस के साथ धर दबोचा है. पुलिस की टीम जोगिंदर नगर मंडी नेशनल हाईवे पर नागचला के पास नाकाबंदी पर थी. नाके के दौरान पुलिस आते जाते वाहनों की जांच कर रही थी. इसी दौरान पुलिस ने सामने से आ रहे एक बाइक चालक को रोका जिस पर दो युवक सवार थे. पुलिस ने शक के आधार पर दोनों युवकों की तलाशी ली तो उनके कब्जे से 235 ग्राम चरस बरामद हुई.

Police caught two youths of Palampur
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Jan 9, 2023, 9:37 PM IST

मंडी: नशे के काले कारोबारियों पर मंडी पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. ताजा मामले में जोगिंदर नगर थाना की टीम ने दो युवकों को 235 ग्राम चरस के साथ धर दबोचा है. आरोपियों की पहचान विकास कुमार 22 वर्ष निवासी गांव दराटी तहसील पालमपुर जिला कांगड़ा और अभय कौंडल 21 वर्ष निवासी गांव नगरी तहसील पालमपुर जिला कांगड़ा के रूप में हुई है. (police caught two youths of Palampur)

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस की टीम जोगिंदर नगर मंडी नेशनल हाईवे पर नागचला के पास नाकाबंदी पर थी. नाके के दौरान पुलिस आते जाते वाहनों की जांच कर रही थी. इसी दौरान पुलिस ने सामने से आ रहे एक बाइक चालक को रोका जिस पर दो युवक सवार थे.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

पुलिस ने शक के आधार पर दोनों युवकों की तलाशी ली तो उनके कब्जे से 235 ग्राम चरस बरामद हुई. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. (mandi police caught two youths of kangra)

ये भी पढ़ें-'खुद को CM से कम नहीं समझते मुकेश अग्निहोत्री, मंत्रिमंडल में न जातीय न क्षेत्रीय संतुलन'

ABOUT THE AUTHOR

...view details