मंडी:मंडी पुलिस ने 29 वर्षीय युवक से चरस की भारी खेप बरामद करने में सफलता हासिल (Mandi Police caught charas) की है. सदर थाना की टीम ने नाके के दौरान निजी बस में सवार एक युवक से यह भारी खेप बरामद (Mandi police arrested charas smuggler) की है. जानकारी के अनुसार सदर थाना की टीम ने वाहनों की चेकिंग के लिए भ्योली चौक पर नाका लगाया था. वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने कुल्लू से मंडी की ओर आ रही निजी बस को चेकिंग के लिए रोका.
इस दौरान पुलिस टीम ने जब सीट नंबर 51 पर बैठे युवक की तलाशी लेना चाही तो युवक पुलिस को देखकर हड़बड़ा गया. युवक अपने साथ चावल से भरी हुई बोरी ले जा रहा था. पुलिस ने जब चावल की बोरी की तलाशी ली तो उसमें से 8 किलो 256 ग्राम चरस बरामद (Charas caught in Mandi) की. आरोपी युवक की पहचान 29 वर्षीय रमेश चंद, निवासी थलटूखोड़ तहसील पधर के रूप में हुई है. पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में लेकर आरोपी युवक को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. आरोपी चरस की इतनी बड़ी खेप कहां से लेकर आया था और किसे यह खेप आगे सप्लाई की जानी थी, इसकी तफ्तीश अभी जारी है.