मंडी:नशे के खिलाफ मंडी पुलिस द्वारा जारी विशेष अभियान के तहत शुक्रवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस थाना बल्ह टीम द्वारा एक 40 वर्षीय आरोपी से 4.145 किलोग्राम चरस की खेप बरामद की (Mandi Police caught charas) गई है. मामले में पुलिस द्वारा बरामद चरस की कीमत 4 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी जांच शुरू कर दी है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना बल्ह की टीम नाकाबंदी के दौरान पीएसआई रजत राणा के नेतृत्व में नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित हनुमान मंदिर के समीप मौजूद थी. इसी दौरान मंडी से नेरचौक की ओर आ रही एक आल्टो कार नंबर एचपी-76-4217 को चेकिंग के लिए रोका गया. वहीं, चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को कार चालक के कब्जे से बरामद एक बैग से 4.145 किलोग्राम चरस बरामद की (Charas Recovered in Balh of Mandi) गई है.
मामले में पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है. वहीं, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोपी की शिनाख्त हरि सिंह (40) पुत्र- झापटू राम, गांव पाटन, डाकघर कथोग, तहसील पधर, जिला मंडी के तौर पर हुई है. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी हेडक्वार्टर मंडी देवराज ने कहा कि मंडी जिला पुलिस द्वारा नशा और शराब माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई अमल में लाई जा रही (Charas smuggling in Mandi) है.
इस विशेष कार्रवाई के दौरान पुलिस थाना बल्ह के अंतर्गत एक कार चालक से 4.145 किलोग्राम चरस बरामद की गई है. पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत एफआईआर दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस द्वारा बरामद चरस की कमर्शियल मात्रा होने के कारण आरोपी के खिलाफ इकोनामक इन्वेस्टिगेशन भी अमल लाई जाएगी. पुलिस द्वारा आरोपी द्वारा चरस लाने और सप्लाई देने को लेकर जांच अमल में लाई जा रही है. आरोपी के सभी प्रकार के फाइनेंशियल असेट्स की जानकारी भी प्राप्त की जाएगी.
ये भी पढ़ें:Charas Recovered in Kullu: 8 किलो से ज्यादा चरस के साथ एक गिरफ्तार,पुलिस कर रही पूछताछ