हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पीओ सेल मंडी को मिली सफलता, आगजनी मामले में उद्घोषित अपराधी को पकड़ा - mandi police news

मंडी जिला पुलिस की पीओ सेल टीम ने एक उद्घोषित अपराधी को पकड़ा है. पीओ सेल टीम ने आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी ब्रेस्तू को पुलिस थाना बल्ह के हवाले कर दिया है. आरोपी को सोमवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.

पीओ सेल मंडी को मिली सफलता
पीओ सेल मंडी को मिली सफलता

By

Published : Oct 11, 2020, 3:53 PM IST

मंडी: जिला मंडी पुलिस की पीओ सेल टीम ने एक उद्घोषित अपराधी को पकड़ा है. पीओ सेल टीम ने आगजनी मामले में आरोपी ब्रेस्तू राम, पुत्र पुन्नू राम निवासी बुराहली, डाकघर दसेहड़ा तहसील बल्ह, जिला मंडी को उसके गांव से धर दबोचा है.

जानकारी के अनुसार आरोपी ब्रेस्तू राम पर वर्ष 2014 में आईपीसी की धारा 435, 504 व 34 में पड़ोसियों के घास में आग लगाने का मामला पुलिस थाना बल्ह में दर्ज हुआ था. यह मामला न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर-2 मंडी के न्यायालय में विचाराधीन था और आरोपी लगातार पेशियों से गैर हाजिर रहता था. इस पर 30 सितंबर 2020 को न्यायालय ने आरोपी को उद्घोषित अपराधी घोषित कर दिया था.

पुलिस आरोपी की तलाश में उसके ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन इसका कोई पता नहीं चल रहा था. पीओ सेल टीम मंडी को गांव बुराहली में आरोपी के मौजूद होने की सूचना मिली. सूचना पर पीओ सेल के एचएचसी मोहिंद्र सैनी व रवि कुमार, एलएचसी दिनेश चौधरी और कांस्टेबल विवेक भंगालिया की टीम ने बुराहली गांव में दबिश देकर उसे धर दबोच लिया.

पीओ सेल टीम ने आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी ब्रेस्तू को पुलिस थाना बल्ह के हवाले कर दिया है. आरोपी को सोमवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा. मामले की पुष्टि एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने की है.

पढ़ें: सेवानिवृत्ति के बाद सरकारी वाहन घर ले गए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के प्रिंसिपल, अस्पताल प्रबंधन बेखबर

ABOUT THE AUTHOR

...view details