हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी पुलिस ने नाके के दौरान पकड़ी 1 किलो 305 ग्राम चरस

वीरवार को मंडी पुलिस की स्पेशल यूनिट की टीम ने नाके के दौरान एक व्यक्ति से 1 किलो 305 ग्राम चरस बरामद की है. मिली जानकारी के अनुसार स्पेशल यूनिट की टीम ने बासन के पास थलौट थाची रोड पर नाका लगाया था. इस दौरान शक के आधार पर व्यक्ति की तलाशी करने पर पुलिस को नशे की यह खेप बरामद हुई है.

Mandi police caught 1 kg 305 grams charas
मंडी पुलिस ने नाके के दौरान पकड़ी 1 किलो 305 ग्राम चरस

By

Published : Dec 24, 2020, 10:32 PM IST

मंडी: जिला में आए दिन नशा तस्करी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पुलिस नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसे हुए है, बावजूद इसके नशे के काले कारोबार में संलिप्त अपराधियों के हौसले अभी भी बुलंद हैं.

वीरवार को मंडी पुलिस की स्पेशल यूनिट की टीम ने नाके के दौरान एक व्यक्ति से 1 किलो 305 ग्राम चरस बरामद की है. मिली जानकारी के अनुसार स्पेशल यूनिट की टीम ने बासन के पास थलौट थाची रोड पर नाका लगाया था.

पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की

इस दौरान शक के आधार पर व्यक्ति की तलाशी करने पर पुलिस को नशे की यह खेप बरामद हुई है. आरोपी की पहचान भूप सिंह उम्र 47 वर्ष गांव पांडी, तहसील बाली चौकी, जिला मंडी के रूप में हुई है. पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है.

उन्होंने बताया कि पुलिस थाना बाली चौकी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है. बता दें कि पिछले दिनों मंडी पुलिस द्वारा नशे के काले कारोबार में संलिप्त हरियाणा के दो युवकों को 337 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा गया था.

वहीं एक अन्य मामले में एक कार चालक से 4 किलो 40 ग्राम चरस भी मंडी पुलिस ने बरामद की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details