मंडी:प्रदेश भर में पुलिस लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए अभियान चला रही है बावजूद इसके प्रदेश में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंडी जिला पुलिस ने लगभग 60 किलो चरस के साथ नशे की अन्य सामग्री को शुक्रवार को आग लगा दिया. विभिन्न थानों में दर्ज 64 मामलों में पकड़ी गई नशे की खेप को जलाया गया. जिनका पूरी तरह से निपटारा हो चुका है.
बता दें कि इनमें सबसे ज्यादा मामले सदर थाना के थे. जिनकी संख्या 29 है. सदर थाना की टीमों ने 20 किलो 575 ग्राम चरस पकड़ी थी. एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि यह प्रक्रिया जिला स्तरीय कमेटी के समक्ष पूरी की गई है.
एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया सभी थानों से आई नशे की खेप में 59 किलो 831 ग्राम चरस, 2 किलो 548 ग्राम भुक्की, 977 अफीम के पौधे, 45 भांग के पौधे, 42 ग्राम चिट्टा और 185 नशीले कैप्सूलों को आग में जला दिया.