मंडी:पुलिस टीम ने शनिवार सुबह भ्यूली पुल के पास नाका लगाने के दौरान मनाली से पठानकोट जा रही निजी बस को चेकिंग के लिए रोका गया तो उसमें सवार युवक से 410 ग्राम चरस बरामद की (Mandi police recovered charas)गई. पकड़ा गया आरोपी 25 वर्षीय राकेश कुमार पुत्र अमर सिंह निवासी गांव पलौटा डाकघर जौंटा तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा का रहने वाला है. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू (Charas recovered from bus in Mandi)कर दी गई.
मंडी में 410 ग्राम चरस के साथ युवक गिरफ्तार, इस बस में सवार था नशा तस्कर - चरस के साथ युवक गिरफ्तार
मंडी पुलिस टीम ने शनिवार सुबह भ्यूली पुल के पास नाका लगाने के दौरान मनाली से पठानकोट जा रही निजी बस को चेकिंग के लिए रोका गया तो उसमें सवार युवक से 410 ग्राम चरस बरामद की (Mandi police recovered charas)गई. पकड़ा गया आरोपी 25 वर्षीय राकेश कुमार पुत्र अमर सिंह निवासी गांव पलौटा डाकघर जौंटा तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा का रहने वाला है. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू (Charas recovered from bus in Mandi)कर दी गई.
मंडी में 410 ग्राम चरस के साथ युवक गिरफ्तार
बता दें कि बीते दो दिनों में पुलिस थाना औट की टीम ने नाके के दौरान 28 ग्राम चिट्टे के साथ हरियाणा निवासी व 94 ग्राम चरस के साथ सिरमौर निवासी को गिरफ्तार किया था. वही सुंदर नगर थाना की सलापड़ चौकी टीम द्वारा भी कांगू में एक युवक से 213.40 ग्राम चरस बरामद की गई थी. पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ छेड़ा गया अभियान लगातार जारी है, सदर थाना पुलिस की टीम ने एक महीने में चरस तस्करी का 7वां मामला पकड़ने में कामायाबी हासिल की है.
Last Updated : Jan 29, 2022, 7:16 PM IST