सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश में चिट्टे का कारोबार अपने पैर जमा चुका है. इसको लेकर आए दिन कोई न कोई मामला सामने आ रहा है. ताजा मामले में मंडी पुलिस ने चिट्टे की एक बड़ी खेप को पकड़ने में सफलता हासिल की है.
जानकारी के अनुसार मंडी पुलिस की स्पेशल इन्वेसटिगेशन यूनिट(SIU) टीम ने मंडी के सुंदरनगर में नेशनल हाइवे 21 पर सलापड़ में 100.31 ग्राम चिट्टे (हेरोईन) की खेप के साथ दो आरोपियों को हिरासत में लिया है. बुधवार सुबह जिला पुलिस की एसआईयू टीम एएसआई शेर सिंह की अगुवाई में हेड कांस्टेबल प्रदीप, एचएचसी कश्मीर सिंह, एचएचसी जीत राम, एलएचसी पवन कुमार, एचएचसी विजय कुमार, कांस्टेबल चिराग और रामजीदास ने नाकाबंदी के दौरान सलापड़ पर मौजूद थी. इसी दौरान दिल्ली से मनाली की ओर जा रही एक प्राईवेट वॉल्वो बस को चेकिंग के लिए एसआईयू टीम द्वारा रोका गया. चेकिंग के दौरान बस में बैठे दो लोगों से चिट्टा बरामद किया गया.