मंडी:फॉरेक्स ट्रेडिंग स्कैम मामले में मंडी पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर निवेशकों के साथ ठगी के आरोप में क्यूएफएक्स कंपनी के चार और लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कंपनी की महिला डायरेक्टर को गिरफ्तार करने के साथ मंडी पुलिस अभी तक इस मामले में 7 लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. जबकि मुख्य आरोपी विदेश भाग चुका है. मंडी पुलिस उसे भारत वापस लाने की कोशिश कर रही है.
मंडी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी रमेश चंद, केवल कृष्ण, चमन लाल और जितेंद्र कुमार उर्फ जुली को गिरफ्तार किया है. इन सभी को पुलिस ने इनके घरों से हिरासत में लिया और बल्ह थाने में कानूनी प्रक्रिया को अंजाम देते हुए गिरफ्तार किया. इसके बाद पुलिस ने परिजनों को इसकी सूचना दे दी है. इससे पहले पुलिस इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. जिसमें इस सारे एपिसोड का मास्टरमाइंड चंद्रमोहन निवासी दिल्ली, दिनेश चोपड़ा निवासी अंबाला और नीतू सूद निवासी गुम्मा शामिल है.