हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

फॉरेक्स ट्रेडिंग स्कैम मामला, पुलिस के हत्थे चढ़े 4 और आरोपी

Mandi Forex Trading Scam Case: फॉरेक्स ट्रेडिंग स्कैम मामले में मंडी पुलिस के हत्थे 4 आरोपी चढ़े हैं. पुलिस ने इन सभी को पहले उनके घर से हिरासत में लिया, उसके बाद कानूनी प्रकिया पूरी करने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया. मामले में अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 27, 2023, 10:46 PM IST

मंडी:फॉरेक्स ट्रेडिंग स्कैम मामले में मंडी पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर निवेशकों के साथ ठगी के आरोप में क्यूएफएक्स कंपनी के चार और लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कंपनी की महिला डायरेक्टर को गिरफ्तार करने के साथ मंडी पुलिस अभी तक इस मामले में 7 लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. जबकि मुख्य आरोपी विदेश भाग चुका है. मंडी पुलिस उसे भारत वापस लाने की कोशिश कर रही है.

मंडी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी रमेश चंद, केवल कृष्ण, चमन लाल और जितेंद्र कुमार उर्फ जुली को गिरफ्तार किया है. इन सभी को पुलिस ने इनके घरों से हिरासत में लिया और बल्ह थाने में कानूनी प्रक्रिया को अंजाम देते हुए गिरफ्तार किया. इसके बाद पुलिस ने परिजनों को इसकी सूचना दे दी है. इससे पहले पुलिस इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. जिसमें इस सारे एपिसोड का मास्टरमाइंड चंद्रमोहन निवासी दिल्ली, दिनेश चोपड़ा निवासी अंबाला और नीतू सूद निवासी गुम्मा शामिल है.

नीतू सूद राजेंद्र सूद की पत्नी है, जो विदेश (दुबई) भाग गया है. पुलिस ने राजेंद्र सुद को वापस भारत लाने के लिए केंद्र सरकार से आग्रह किया है. सीबीआई के माध्यम से उसे वापस भारत लाने का रेड कॉर्नर नोटिस जल्द ही जारी किया जा सकता है. गिरफ्तार किए गए लोगों की इस पूरे मामले में अहम भूमिका है. पुलिस इनसे अब गहनता से पूछताछ करेगी, जिससे मामले को आगे ले जाने में काफी मदद मिलेगी. बताया जा रहा है कि अभी और भी लोग पुलिस की रडार पर हैं और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है. पुलिस की टीमें कुछ लोगों को गिरफ्तार करने के लिए निकल भी चुकी हैं.

एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन ने जानकारी दी कि मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है और जो भी इसमें दोषी हैं, उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें:फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर ₹210 करोड़ की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार, 5 राज्यों में चल रहा था नेटवर्क

ABOUT THE AUTHOR

...view details