बल्ह: मंडी जिला पुलिस की पीओ सेल टीम ने बल्ह थाना में दर्ज एक जबरदस्ती वसूली करने के लिए किसी व्यक्ति को भय में डालने के साथ जान से मारने की धमकी देने के मामले में उदघोषित आरोपी को हिरासत में लिया है. आरोपी गुरमेल राम को पंजाब के जिला होशियारपुर के माहिलपुर से हिरासत में लिया गया है. इस मामले में आरोपी पिछले कई वर्षों से वांछित चल रहा था. पीओ सेल के बिछाए जाल में फंसने से आरोपी की गिरफ्तारी हो पाई है.
बल्ह थाना के अंतर्गत 2011 में दर्ज हुआ था मामला
जानकारी के अनुसार आरोपी गुरमेल राम निवासी गांव मारनिया डाकघर तनोली तहसील और जिला होशियारपुर पंजाब पर आईपीसी की धारा 385 और 506 के तहत वर्ष 2011 में बल्ह थाना के अंतर्गत मामला दर्ज हुआ था. वहीं, यह मामला न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर-2 मंडी के न्यायालय में विचाराधीन था.