हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी पीओ सेल ने पकड़ा उद्घोषित अपराधी, ऊना में बना रखा था ठिकाना - अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी

पीओ सेल टीम मंडी ने उदघोषित अपराधी को धर दबोचा है. आरोपी नारायण सिंह पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत चरस रखने का मामला पुलिस थाना सुंदरनगर में दर्ज हुआ था. आरोपी लगातार पेशियों से गैर हाजिर रहता था. इस पर कोर्ट ने आरोपी को उद्घोषित अपराधी घोषित कर दिया था.

उद्घोषित अपराधी के साथ पीओ सेल की टीम
उद्घोषित अपराधी के साथ पीओ सेल की टीम

By

Published : Sep 23, 2020, 8:23 PM IST

Updated : Sep 23, 2020, 9:25 PM IST

सुंदरनगर:पीओ सेल टीम मंडी ने उदघोषित अपराधी को धर दबोचा है. पीओ सेल ने आरोपी नारायण सिंह निवासी थुनाग को ऊना जिला के संतोषगढ़ से धर दबोचा है.

जानकारी के अनुसार आरोपी नारायण सिंह पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत चरस रखने का मामला पुलिस थाना सुंदरनगर में दर्ज हुआ था. वहीं, यह मामला अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कोर्ट नंबर-1 सुंदरनगर के न्यायालय में विचाराधीन था. आरोपी लगातार पेशियों से गैर हाजिर रहता था. इस पर कोर्ट ने आरोपी को उद्घोषित अपराधी घोषित कर दिया था.

पुलिस आरोपी की तलाश में उसके ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन इसका कोई पता नहीं चल रहा था. वहीं पीओ सेल टीम मंडी को आरोपी की ऊना जिला के संतोषगढ़ में मौजूद होने की सूचना मिली. इस पर पीओ सेल टीम मंडी ने ऊना जिला में दबिश देकर आरोपी को धर दबोच लिया.

पीओ सेल टीम ने अगली कार्रवाई के लिए आरोपी नारायण सिंह को पुलिस थाना सुंदरनगर के हवाले कर दिया है. मामले की पुष्टि पीओ सेल मंडी के इंचार्ज ओमप्रकाश ने की है.

Last Updated : Sep 23, 2020, 9:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details