हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Mandi Pipeline Theft: चोरों ने आधी रात को जमीन खोदकर चुराई पेयजल पाइपें, बूंद-बूंद को तरसते रहे लोग - मंडी क्राइम न्यूज

Mandi Pipeline Theft Case: मंडी जिले में जल शक्ति विभाग उपमंडल केलोधार की पेयजल लाइन की पाइपें चुराने का मामला सामने आया है. जिससे कई गांवों में पानी की आपूर्ति बाधित रही. यहां पर 13 पाइपें अज्ञात चोरों द्वारा चुरा ली गई है.

Mandi Pipeline Theft
मंडी पाइपलाइन चोरी मामला

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 19, 2023, 7:00 AM IST

मंडी:जिला मंडी के सराज विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ने वाली ग्राम पंचायत पखरैर में जल शक्ति विभाग उपमंडल केलोधार में पाइप लाइन चोरी का मामला सामने आया है. चोरों ने जमीन खोद कर गांवों के लिए बिछाई गई पेयजल आपूर्ति लाइन के पाइप चुरा लिए. जिसके चलते ग्रामीणों को शुक्रवार रात से पीने के पानी की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विभागीय अधिकारी की शिकायत पर जंजैहली पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.

13 पाइपें चुराई:जल शक्ति विभाग उपमंडल केलोधार के तहत रैनधार के लिए पेयजल पाइप लाइन थुनाग के साथ लगती पखरैर पंचायत से आती है. इस पाइपलाइन का नाम करशौली से रैनधार है. इसमें से शुक्रवार रात को चोरों ने 13 पाइपें चुरा ली है. सुबह जब गांव रैनधार, सीपन, डीब, रैन, कुंरान, डमसेर आदि गांवों में पानी की आपूर्ति नहीं हुई तो ग्रामीणों ने वाटर गार्ड को सूचित किया.

मंडी में करशौली से रैनधार पाइपलाइन की 13 पाइपें चोरी

पुलिस में मामला दर्ज:वाटर गार्ड जब पाइप लाइन को चेक करने पहुंचा तो वहां पेयजल पाइप लाइनें उखड़ी हुई पाई. जांच पड़ताल में 13 पाइपें गायब थी. वाटर गार्ड ने विभागीय कनिष्ठ अभियंता को घटना की जानकारी दी. इसके बाद कनिष्ठ अभियंता के माध्यम से पुलिस थाना जंजैहली को शिकायत दर्ज करवाई गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया और जांच शुरू कर दी.

चोरों की धरपकड़ में जुटी पुलिस: जल शक्ति विभाग के जेई हेमंत ने बताया कि करशौली, रैनधार पाइप लाइन से पाइप चोरी हुई है. वहीं, जल शक्ति विभाग उपमंडल केलोधार के एसडीओ देवेंद्र सिंह ने बताया कि पाइपों की चोरी के मामले को लेकर पुलिस थाना जंजैहली में शिकायत पत्र दिया गया है. एसएचओ जंजैहली रूप सिंह ने बताया कि जल शक्ति विभाग की ओर से शिकायत पत्र मिला है. मामले में छानबीन की जा रही है. जल्द ही चोरों की धरपकड़ की जाएगी.

ये भी पढ़ें:करसोग में नलों से आ रहा मटमैला पानी, लोगों को सता रहा बीमारी का खतरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details