हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बेंगलुरु से कल ऊना पहुंचेंगे मंडी के 50 लोग, नोडल अधिकारी की देखरेख में लाया जाएगा मंडी - आरटीओ मंडी नोडल अधिकारी

बुधवार को बेंगलुरु से मंडी जिला के 50 लोग ऊना पहुंचेंगे. उनकी मदद के लिए आरटीओ मंडी को नोडल अधिकारी बनाया गया है, जिनकी देखरेख में इन सभी को मंडी जिला लाया जाएगा.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

By

Published : May 12, 2020, 8:38 PM IST

मंडी: प्रदेश सरकार के फैसले के अनुसार प्रदेश से बाहर विभिन्न राज्यों में फंसे हिमाचलवासियों को विशेष ट्रेनों के माध्यम से वापस लाने की प्रक्रिया चल रही है. इसमें बेंगलुरु से बुधवार को ऊना पहुंचने वाली ट्रेन में करीब 50 लोग जिला मंडी के हैं. उसके बाद 574 व्यक्ति महाराष्ट्र से और 510 गोवा से आने हैं.

अतिरिक्त जिलादंडाधिकारी श्रवण मांटा ने कहा कि मंडी जिला में बाहरी राज्यों से आने वाले व्यक्तियों को संस्थागत क्वारंटाइन केंद्रों में रखने को लेकर समुचित प्रबंध किए गए हैं. इन केंद्रों पर उनकी सुविधाओं का ख्याल रखने की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि इन सभी लोगों के लिए जिला प्रशासन द्वारा हर स्तर पर विशेष प्रबंध किए गए हैं. संस्थागत क्वारंटाइन केंद्रों में ही रहने की व्यवस्था की गई है. इन केंद्रों में लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है. क्वारंटाइन अवधि पूरी करने के बाद ही ये लोग अपने घरों में जा सकेंगे.

येभीपढ़ें: मंडी में संस्थागत क्वारंटाइन में रखे जाएंगे बाहरी राज्यों से आने वाले लोग, 494 सेंटर चिन्हित

श्रवण मांटा ने कहा कि कर्नाटक से बुधवार को जिला ऊना पहुंचने वाली ट्रेन में मंडी जिला के जो लोग हैं, उनकी सहायता के लिए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मंडी को नोडल अधिकारी के तौर पर ऊना भेजा गया है. आरटीओ की देखरेख में उन लोगों को बसों के जरिए मंडी लाया जाएगा. साथ ही संभव होने पर उनके घरों के नजदीक बनाए गए संस्थागत क्वारंटाइन केंद्रों में उन्हें रखा जाएगा.

अतिरिक्त जिलादंडाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा इन सभी प्रबंधों के लिए पूरी तरह से एहतियात बरती जा रही है, ताकि कोरोना संक्रमण के खतरे की किसी भी आशंका को टाला जा सके.

ये भी पढ़ें:'कोरोना के बहाने ओछी राजनीति, लोगों को बांटे जा रहे हैंडवाश पर मंत्री व बेटी ने लगाए अपने फोटो'

ABOUT THE AUTHOR

...view details