हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जोगिंद्रनगर के पास चौंतड़ा में गिरा बड़ा पेड़, तीन घंटे बंद रहा मंडी-पठानकोट NH - mandi pathankot nh

मंडी-पठानकोट हाईवे पर जोगिंद्रनगर से आठ किलोमीटर दूरी पर चौंतड़ा में एक बड़ा पेड़ गिरने से एनएच करीब तीन घंटे ठप रहा. गनीमत रही कि पेड़ की चपेट में कोई वाहन नहीं आया.

सड़क पर गिरा बड़ा पेड़

By

Published : Jul 25, 2019, 9:52 AM IST

मंडी: जिले के जोगिंद्रनगर से आठ किलोमीटर दूर चौंतड़ा क्षेत्र में एक बड़ा पेड़ गिरने से मंडी-पठानकोट एनएच करीब तीन घंटे ठप रहा. इस दौरान एनएच के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई. गनीमत रही कि घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.

सड़क पर गिरा बड़ा पेड़

बताया जा रहा है कि गुरूवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे भारी बारिश के बीच एक पेड़ जोगिंद्रनगर के पास चौंतड़ा में एनएच पर गिर गया. इस दौरान कई या‍त्री बसों में ही फंसे रहे. पेड़ इतना बड़ा था कि जिसे बिना काटे हटा पाना संभव नहीं था. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया और पेड़ को काटकर कर सड़क से हटाया गया. कड़ी मशक्‍कत के बाद एनएच बहाल किया गया.

वीडियो

ये भी पढ़ें-राजधानी से सटे इलाके में सरकारी स्कूल के हाल: 45 साल पुरानी जर्रर बिल्डिंग में पढ़ रहे सैकड़ों बच्चे

एसडीएम जोगिंद्रनगर अमित मेहरा ने बताया कि पेड़ काटकर एनएच यातायात के लिए बहाल करवा दिया गया है.

बता दें कि सड़क किनारे कई विशालकाय पेड़ गिरने की कगार पर हैं, लेकिन इस ओर ध्‍यान नहीं दिया जा रहा है. मानसून के कहर में अब ये पेड़ गिरना शुरू हो गए हैं, जिससे कभी कोई बड़ा हादसा पेश आ सकता है.

ये भी पढ़ें-कांगड़ा में IPH विभाग की लापरवाही, गंदी नालियों से पीने के पाइपों की हो रही निकासी

ABOUT THE AUTHOR

...view details