मंडी: कीरतपुर से लेकर मनाली तक बन रहे फोरलेन में एनएचएआई द्वारा मंडी जिला में एक बड़ा बदलाव किया जा रहा है. एनएचएआई द्वारा यह बदलाव मंडी के पंडोह में किया जा रहा है. दरअसल यहां पर पंडोह डैम स्थित है और डैम की सुरक्षा के मध्य नजर फोरलेन में बदलाव किया जा रहा है. जवाहर नवोदय स्कूल से लेकर कैंची मोड़ तक फोरलेन की जो एलाइनमेंट पहले बनाई गई थी, उसमें ओपन रोड़ के साथ 300 मीटर की टनल मौजूद थी. इस टनल का एक सिरा पंडोह डैम की ओर निकलना था. वहीं, कैंची मोड़ तक ओपन रोड़ बनाया जाना था.
डैम की सुरक्षा के बदली फोरलाइन की एलाइनमेंट: इसके तहत एक तरफ को फोरलेन होना था और दूसरी तरफ को पंडोह डैम और यहां पर एलाइनमेंट के हिसाब से फोरलेन डैम के काफी नजदीक बनने जा रहा था. इस पर बीबीएमबी प्रबंधन ने पंहोड डैम की सुरक्षा को लेकर ऐतराज जताया था. इसके बाद अब NHAI ने पंडोह डैम के पास टनल के जरिए फोरलेन को निकालने की नई डीपीआर बनाने का काम शुरू हो गया है. पहले जो दो टनल 300 मीटर की बन रही थी, अब वही टनल 900 मीटर की बनाई जाएंगी.
मंडी में पंडोह डैम के पास नहीं बनेगा कीरतपुर-मनाली फोरलेन. अब नहीं हो पाएंगे पंडोह डैम के दीदार:अब कैंची मोड़ से 500 या 600 मीटर पहले टनल के मुहाने होंगे और हाईवे से गुजरने वालों को पंडोह डैम के दीदार नहीं हो सकेंगे. टनल से होते हुए वो सीधे दूसरे छोर पर निकलेगें जहां से डैम बिलकुल नहीं दिखाई देगा. इससे डैम की सेफ्टी को कोई खतरा नहीं रहेगा. इसके अलावा भी इस पैच पर कुछ बदलाव किए जा रहे हैं, जिनकी कंप्लीट डीपीआर बनाई जा रही है. डीपीआर मंजूर मिलते ही फोरलेन के लिए टनल के काम को शुरू कर दिया जाएगा. डीपीआर बदलने से इसकी लागत में भी ईजाफा होने वाला है. बता दें कि मंडी जिले में जवाहर नवोदय स्कूल से लेकर कैंची मोड़ तक कीरतपुर-मनाली फोरलेन का काम शुरू नहीं किया गया है. यह काम इसकी एलाइनमेंट में हो रहे बदलाव के कारण ही रोका गया है.
'सिर्फ डीपीआर बनाने का कार्य जारी':एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर वरूण चारी ने बताया कि जवाहर नवोदय स्कूल पंडोह से लेकर कैंची मोड़ तक अलाइनमेंट में कुछ बदलाव किया जा रहा है. पंडोह डैम की सेफ्टी को मद्देनजर रखते हुए यह बदलाव किया जा रहा है. इसकी डीपीआर बनाने का कार्य जारी है. इसलिए पंडोह बाजार वाली सड़क को वाहनों की आवाजाही के लिए ठीक कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें:कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन का सेफ्टी रोडमैप तैयार, इन तीन जिलों में 3 नए पुलिस थाना होंगे स्थापित