मंडी: पंडोह डैम के पास नेशनल हाईवे के जिस कार्य को दशहरा से पहले पूरा करने की बात कही गई थी, वो नेशनल हाईवे आज भी 4 माह बीत जाने के बावजूद ठीक नहीं हो पाया है. वहीं, नेशनल हाईवे की मरम्मत करने वाले ठेकेदार ने पेमेंट नहीं मिलने पर काम बंद कर दिया है. हाईवे ठीक नहीं होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे बीती 13 अगस्त को पंडोह डैम के पास बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था. यहां पर हाईवे का 100 मीटर से ज्यादा का हिस्सा जमींदोज होकर डैम में समा गया. जिसकी वजह से उस दौरान 4 दिनों तक हाईवे पूरी तरह से बंद रहा था. बाद में डैम के पास एक वैकल्पिक मार्ग बनाकर इसे यातायात के लिए अस्थायी तौर पर बहाल किया गया, लेकिन चार महीने बीत जाने के बाद भी यहां पर क्षतिग्रस्त हुए नेशनल हाईवे को दुरुस्त नहीं किया जा सका है.
वहीं, पेमेंट का भुगतान न होने के कारण ठेकेदार ने भी काम को बंद कर दिया है, जिससे अब काम के जल्द पूरा होने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है. इस कारण स्थानीय लोगों और कुल्लू-मनाली की तरफ आने-जाने वालों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पंडोह डैम से लेकर कैंची मोड़ तक वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है और इसे चौड़ा करके टायरिंग भी कर दी गई है.