मंडी: मंडी जिले में खुद पर आई आपदा को भूल पंडोह वासियों ने दूसरों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं. 13-14 अगस्त को चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे बंद होने से फंसे हुए लोगों को पंडोहवासी रोजाना दो समय का भोजन निशुल्क करवा रहे हैं. इस कार्य को बाबा बालक नाथ मंदिर कमेटी पंडोह और राधा स्वामी सत्संग भवन पंडोह के माध्यम से किया जा रहा है, लेकिन कार्य को करने वाले पंडोह बाजार के वो सभी प्रभावित हैं जो हाल ही में आपदा का दंश झेल चुके हैं. पुरुष और महिलाएं रोजाना भोजन बना रहे हैं, जबकि युवा इस भोजन को गाड़ियों के माध्यम से ले जाकर फंसे हुए लोगों तक पहुंचा रहे हैं.
पंडोह निवासी विक्रांत सैनी और विशाल कुमार ने बताया कि सड़क बंद होने के कारण बहुत से लोग फंसे हुए हैं और इनकी मदद करने के उद्देश्य से खाना खिलाने का निर्णय लिया गया है. इस कार्य को पंडोह के सभी लोगों के आपसी सहयोग से किया जा रहा है. यह भोजन कैंची मोड़ से लेकर मंडी की तरफ फंसे हुए लोगों के लिए उपलब्ध है. सड़क बंद होने के कारण फंसे ट्रक चालक पंडोह वासियों की आवभगत से अभिभूत नजर आ रहे हैं और इसके लिए इनका आभार जता रहे हैं.