करसोग: जिला मंडी के उपमंडल करसोग में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है. पीड़िता ने 35 साल के व्यक्ति पर पिछले तीन सालों से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. उस वक्त पीड़िता की उम्र 16 साल थी. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक करसोग तहसील के अंतर्गत पड़ने वाले एक गांव की किशोरी ने नेक चंद पर डरा धमका कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. इसके अतिरिक्त पीड़िता ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर जबरन शादी करने की भी शिकायत की है.
पुलिस में दर्ज की गई शिकायत में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि नेक चंद उम्र करीब 35 साल पिछले करीब 3 साल से डरा धमका कर शारीरिक शोषण कर रहा है. उस वक्त पीड़िता की उम्र करीब 16 साल थी. आरोप है की उक्त व्यक्ति सोशल मीडिया में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक शोषण कर रहा है. इस बीच आरोपी ने करसोग में स्थित नोटरी ऑफिस में शादी का शपथ पत्र बनाकर जबरन उस पर साइन भी कराए. शपथ पत्र पर साइन न करने पर पीड़िता को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैक मेल किया गया.