हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Mandi News: पेपर देने के बाद खड्ड में नहाने उतरे एक छात्र की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

हिमाचल के मंडी जिले में एक निजी स्कूल के आठवीं कक्षा के दो छात्र आज 12:30 पेपर देने के बाद साथ लगती खड्ड में नहाने उतर गए, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि वे हादसे का शिकार हो जाएंगे. खड्ड में पानी ज्यादा होने के कारण दोनों छात्र खड्ड में डूब गए. हादसे में एक छात्र की मौत हो गई वहीं, दूसरे... पढ़ें पूरी खबर... (Mandi News).

Mandi News
पेपर देने के बाद खड्ड में नहाने उतरे एक छात्र की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 26, 2023, 6:18 PM IST

मंडी: पेपर देने के बाद खड्ड में नहाने उतरे दो दो छात्रों में से एक कि मौत हो गई है. वहीं, दूसरे छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है. मामला मंडी जिले के कोटली उपमंडल का है. मिली जानकारी के अनुसार कोटली के निजी स्कूल के आठवीं कक्षा के दो छात्र तरुण कुमार और मंजूल कुमार 12:30 पेपर देने के बाद साथ लगती खड्ड में नहाने उतर गए.

खड्ड में पानी ज्यादा होने के कारण दोनों छात्र खड्ड में डूब गए. खड्ड के साथ खेतों में काम कर रहे स्थानीय लोगों को जब घटना का पता चला तो दोनों को निकालने के लिए वे खड्ड के कूद पड़े. जिसके बाद लोगों ने दोनों को कोटली स्थित सिविल अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों को मंजूल कुमार को मृत घोषित कर दिया. वहीं, तरुण कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद 108 एम्बुलेंस के माध्यम से जोनल अस्पताल मंडी रेफर कर दिया.

जोनल अस्पताल मंडी में डॉक्टरों की टीम ने तरुण कुमार की बिगड़ती हालात को देखते हुए उसे श्री लाल बहादुर शास्त्री नेरचौक मेडिकल कॉलेज व अस्पताल रेफर कर दिया है. निजी स्कूल में चेयरमैन तिलक राज ने बताया कि आज ही स्कूल बच्चों के पेपर शुरू हुए थे. आज स्कूल में सभी बच्चों का पहला पेपर था. स्कूल में पेपर देने के बाद दोनों बच्चों के साथ यह हादसा पेश आया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मृतक छात्र मंजूल कुमार धरवालडी का रहने वाला था. वहीं, तरुण कुमार पुत्र गोपाल दास गांव कसाण का रहने वाला है, जिसका नेरचौक मेडिकल कॉलेज में उपचार जारी है.

ये भी पढ़ें-Kullu Beaten Case: भुंतर में किशोर हुआ मारपीट का शिकार, पीड़ित के परिजनों ने लगाई इंसाफ की गुहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details