मंडी:चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर 9 मील के पास खड़े एलपी ट्रक में अचानक आग लग गई. आग इतना भयावह था की इस ट्रक के साथ खड़े दो ट्रक भी जलकर राख हो गए. वहीं, घटना में एक ड्राइवर को चोटें आई हैं, जिसे इलाज के लिए जोनल अस्पताल मंडी ले जाया गया. घटना शनिवार शाम करीब 7 बजे की है. मिली जानकारी के अनुसार यह सभी ट्रक 9 मील के पास कुल्लू जाने के लिए खड़े थे. तभी अचानक सीमेंट वाले कैंटर में अचानक आग लग गई. घटना की जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
जानकारी के अनुसार, सबसे पहले यह आग एलपी ट्रक में लगी, जिसके बाद साथ खड़े सीमेंट वाले कैंटर में आग लग गई. देखते ही देखते तीसरे नंबर पर खड़े एक अन्य ट्रक जिसमें भी सीमेंट लदा था, उसमें भी आग लग गई. आगजनी की इस घटना में आगे खड़े दो ट्रक पूरी तरह से जलकर राख हो गया. वहीं तीसरे ट्रक का अगला हिस्सा जल गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार (HP 66A 4238), (HP 68A 5721) और HP (58A 9733) नंबर के ट्रक में आग लगी है.