हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Mandi Nalsar Road closed: एक महीने से मंडी-नलसर सड़क बंद, ग्रामीणों को झेलनी पड़ रही परेशानी - मंडी नलसर सड़क बंद

हिमाचल में भारी बारिश का दौर थमने के बावजूद लोगों की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. भारी बारिश की वजह से बीते एक माह से मंडी-नलसर सड़क बंद है. जिससे करीब 6 पंचायतों के ग्रामीण पैदल चलने को मजबूर हैं. (Mandi Nalsar Road closed) (Mandi Road Closed)(Himachal Disaster)

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 19, 2023, 12:10 PM IST

Updated : Sep 19, 2023, 1:00 PM IST

एक महीने से मंडी-नलसर सड़क बंद

मंडी:हिमाचल में आई आपदा और बारिश का दौर बीते एक अरसा हो गया, लेकिन अभी तक जनजवीन पटरी पर नहीं लौटा है. मंडी जिला में बारिश ने इस कदर कहर बरपाया है कि लोगों की कनेक्टिविटी का साधन सड़कें 1 माह बीत जाने के बाद भी नहीं खुल पायी है. जिला की बल्हघाटी में मंडी से नलसर वाया गागल सड़क बीते करीब एक महीने से भी ज्यादा समय से बंद पड़ी हुई है. जिससे ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ रही है.

गागल से नलसर के बीच सड़क जगह-जगह पर बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है. इस कारण मंडी से सुंदरनगर वाया गागल-नसलर होकर जाने वाली सभी बस सेवाएं ठप पड़ी हुई हैं. करीब आधा दर्जन से ज्यादा पंचायतों की आबादी इससे प्रभावित हुई है. ग्रामीणों को पैदल ही सफर करने को मजबूर होना पड़ रहा है. स्थानीय निवासी जय सिंह, मनोज कुमार, रूप सिंह, रामनाथ और कमल सिंह ने बताया कि एक महीने से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी सड़क बहाली की तरफ कोई कार्य नहीं हो रहा है.

एक महीने से मंडी-नलसर सड़क बंद

उन्होंने कहा रोजाना ऑफिस, स्कूल-कॉलेज और रोजमर्रा के कार्यों के लिए जाने वालों को इससे भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बस पर सवार होने के लिए लोगों को कई किलोमीटर का पैदल सफर तय करके नलसर, कंसाचौक या फिर गागल जाना पड़ रहा है. इलाके के बुजुर्गों को अस्पताल आदि तक पहुंचने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ रही है. वहीं, घाटी के सब्जी उत्पादकों को भी अपनी फसलों को मंडियों तक पहुंचाने में परेशानी झेलनी पड़ रही है और कई किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करके उत्पादों को ले जाना पड़ रहा है.

मंडी-नलसर सड़क बंद होने से ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी

ग्रामीणों ने सरकार, प्रशासन और लोक निर्माण विभाग से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द सड़क को दुरूस्त करके बस सेवा को बहाल किया जाए. ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. वहीं, लोक निर्माण विभाग बल्ह मंडल के अधिशाषी अभियंता डीआर चौहान ने बताया कि कुछ स्थानों पर सड़क काफी बड़ी मात्रा में क्षतिग्रस्त हुई है. डंगे आदि और मरम्मत के कार्य को अगले एक-दो दिनों में शुरू कर दिया जाएगा. उम्मीद है कि 15 से 20 दिनों के भीतर इस कार्य को पूरा करके सड़क को यातायात के लिए बहाल कर दिया जाएगा.

गागल से नलसर के बीच सड़क जगह-जगह क्षतिग्रस्त

ये भी पढ़ें:Pratibha Singh met PM Modi: प्रतिभा सिंह ने पीएम मोदी से की मुलाकात, हिमाचल के लिए मांगा विशेष राहत पैकेज

Last Updated : Sep 19, 2023, 1:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details