मंडीः नगर निगम मंडी में पहली बार होने जा रहे चुनाव मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के लिए प्रतिष्ठा का सवाल भी है. मंडी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का गृह जिला है और पिछले महीने भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 5 से 6 बार मंडी का दौरा कर चुके हैं. अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के समापन के बाद मुख्यमंत्री का मंडी जिला यह दूसरा दौरा रहा. इस बार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंडी में दिवंगत सांसद रामस्वरूप शर्मा के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पहुंचे. साथ ही मुख्यमंत्री ने इस दौरे पर बागियों को मनाने की भी कोशिश की.
15 सीट पर जीत का दावा
पिछले दिनों मंडी में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी नगर निगम की 15 सीट पर कब्जा करने की बात कही थी. वहीं, कांग्रेस पार्टी भी यहां पर जीत हासिल कर अपने कद को बढ़ाने की कोशिश करेगी.
कांग्रेस-बीजेपी दोनों पार्टी में टिकट आवंटन के बाद बगावत के सुर तेज हो गए हैं. दोनों ही पार्टी में बागियों की फौज खड़ी हो गई है. टिकट की चाह रखने वाले दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ताओं ने टिकट न मिलने के बाद आजाद प्रत्याशियों के रूप में खुलकर नामांकन भरा है.