मंडी: गुरुवार को सदर विधायक अनिल शर्मा ने सीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में जो सवाल उठाया वह मंच इस तरह के सवालों के लिए नहीं था. यह बात मंडी नगर परिषद के अध्यक्ष सुमन ठाकुर ने कही.
सुमन ठाकुर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सरकार का विकास कार्यों के लिए धन मुहैया करवाना काम है. अधिकारियों से काम कराना जनप्रतिनिधियों का काम हैं. विकास कामों को तय करके काम कराया जाना चाहिए.
सुमन ठाकुर ने कहा कि बैठक में राज्य सरकार के कुछ कैबिनेट मंत्री भी आए हुए थे. उनके सामने विधायक अनिल शर्मा ने जो किया वह ठीक नहीं. उन्होंने बताया कि सदर के विकास के लिए सीएम जयराम ठाकुर कोई कसर नहीं छोड़ रहे.