मंडी:हिमाचल प्रदेश में वर्तमान में बनी कांग्रेस की सरकार भी मंडी के साथ किसी प्रकार की अनदेखी नहीं करेगी और योजनाएं भेजने के साथ ही विकास में भी प्रदेश सरकार से हर संभव सहायता मिलेगी. यह बात मंगलवार को मंडी जिले के सदर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक अनिल शर्मा ने सर्किट हाउस में नगर निगम के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के उपरांत कही. इस दौरान विधायक अनिल शर्मा ने शहर के चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की और निगम के अधिकारियों को योजनाओं की डीपीआर शीघ्र बनाने के निर्देश भी दिए.(Mandi municipal corporation meeting).
इस दौरान अनिल शर्मा ने कहा कि प्रदेश में जो सरकार बनी है, वह मंडी में विकास के मामले में कभी अनदेखी नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि उनकी शिमला में अधिकारियों से बात हो गई है और उन्होंने नगर निगम मंडी के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं की डीपीआर भी जल्द बनाकर भेजने की बात कही है. अनिल शर्मा ने कहा कि बैठक में पूर्व में सीएम जयराम ठाकुर के द्वारा नगर निगम को दी गई धनराशि के बारे में भी चर्चा की गई. उन्होंने बताया कि शहर में बाईपास का निर्माण कार्य शुरू हो गया है और इसे विधायक निधि से लगभग 30 करोड़ रुपये की धनराशि से पूरा किया जाएगा.