हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

खादी प्रदर्शनी के विरोध में शनिवार को बंद रहेगा मंडी बाजार, व्यापारियों ने लगाए ये आरोप - मंडी की इंदिरा मार्केट की छत्त पर सजी खादी प्रदर्शनी

मंडी की इंदिरा मार्केट की छत्त पर सजी खादी प्रदर्शनी में बिक रहे बाहरी उत्पादों के विरोध में मंडी बाजार के व्यापारियों ने रोष प्रकट किया है. जानिए पूरी खबर.

Mandi market will closed on Saturday against Khadi exhibition
खादी प्रदर्शनी के विरोध में शनिवार को बंद रहेगा मंडी बाजार

By

Published : Jan 10, 2020, 3:01 PM IST

मंडी: छोटी काशी के नाम से मशहूर मंडी की इंदिरा मार्केट की छत्त पर सजी खादी प्रदर्शनी में बिक रहे बाहरी उत्पादों के विरोध में मंडी बाजार के व्यापारी उतर आए हैं. विरोधस्वरूप व्यापारी शनिवार को मंडी बाजार को आधे दिन के लिए बंद रखेंगे.

बता दें कि शुक्रवार सुबह एडीएम मंडी श्रवण मांटा के साथ इस मसले को लेकर व्यापारियों की बैठक हुई. जिसमें इस मुद्दे को लेकर कोई हल नहीं निकल पाया. जिस पर मंडी व्यापार मंडल ने खादी प्रदर्शनी के विरोध में आधे दिन मंडी बाजार बंद रखने का ऐलान कर दिया है.

वीडियो रिपोर्ट

बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मंडी व्यापार मंडल के प्रधान राजेश महेंद्रू ने बताया कि व्यापार मंडल किसी भी तरीके से सरकार के विरोध में नहीं है, लेकिन इंदिरा मार्केट के छत्त पर सजी खादी प्रदर्शनी के नाम पर मशीन से बने सामान को बेचा जा रहा है. ऐसे में व्यापारियों को सीधे तौर पर नुकसान झेलना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनियों को शहर के बीचोंबीच लगाने के बजाए बाहर लगाना चाहिए ताकि व्यापारियों को घाटा न हो.

राजेश महेंद्रू ने कहा कि आने वाले समय पर मंडी में शिवरात्रि मेला और सरस मेला भी होने वाला है. ऐसे में व्यापारी वर्ग घाटा ही सहता रहेगा. उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में हैंड मेड के बजाए मशीनी सामान को तवज्जो दी गई है. प्रदर्शनी में अगर केवल हैंड मेड सामान ही बेचा जाता है तो व्यापारी इसका विरोध नहीं करेंगे.

राजेश महेंद्रू ने कहा कि मंडी बाजार बंद रखने के साथ शनिवार सुबह व्यापारी रोष रैली भी निकालेंगे और खादी प्रदर्शनी में बाहरी उत्पादों को बेचने का विरोध जताएंगे. अगर व्यापारियों के सांकेतिक प्रदर्शन के बावजूद प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठाता है तो व्यापारी आगामी रणनीति बनाएंगे.

ये भी पढ़ें: मंडी में मौसम साफ लेकिन परेशानियां बरकरार, 443 ट्रांसफार्मर व 146 पेयजल योजनाएं ठप

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details