मंडी: छोटी काशी के नाम से मशहूर मंडी की इंदिरा मार्केट की छत्त पर सजी खादी प्रदर्शनी में बिक रहे बाहरी उत्पादों के विरोध में मंडी बाजार के व्यापारी उतर आए हैं. विरोधस्वरूप व्यापारी शनिवार को मंडी बाजार को आधे दिन के लिए बंद रखेंगे.
बता दें कि शुक्रवार सुबह एडीएम मंडी श्रवण मांटा के साथ इस मसले को लेकर व्यापारियों की बैठक हुई. जिसमें इस मुद्दे को लेकर कोई हल नहीं निकल पाया. जिस पर मंडी व्यापार मंडल ने खादी प्रदर्शनी के विरोध में आधे दिन मंडी बाजार बंद रखने का ऐलान कर दिया है.
बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मंडी व्यापार मंडल के प्रधान राजेश महेंद्रू ने बताया कि व्यापार मंडल किसी भी तरीके से सरकार के विरोध में नहीं है, लेकिन इंदिरा मार्केट के छत्त पर सजी खादी प्रदर्शनी के नाम पर मशीन से बने सामान को बेचा जा रहा है. ऐसे में व्यापारियों को सीधे तौर पर नुकसान झेलना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनियों को शहर के बीचोंबीच लगाने के बजाए बाहर लगाना चाहिए ताकि व्यापारियों को घाटा न हो.