हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी विधिक सेवा प्राधिकरण ने बढ़ाए मदद के हाथ, रहने व किराए की समस्या के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर - मंडी की खबरें

मंडी में दूसरे जिलों व राज्यों में रूके लोगों को रहने-खाने और किराए की समस्या होने पर विधिक सेवा प्राधिकरण मंडी ने मदद के लिए मोबाइल नंबर 8219985302 जारी किया है. कोई भी व्यक्ति सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक दिए गए नंबर पर कॉल कर सकता है. स्वास्थ्य से जुड़ी व गंभीर परिस्थितियों में लोग दिन-रात किसी भी समय कॉल कर सकते हैं.

Mandi Legal Services Authority
मंडी विधिक सेवा प्राधिकरण ने लोगों कीे सेवा के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर.

By

Published : Apr 21, 2020, 8:58 PM IST

मंडी: कोरोना वायरस को रोकने के लिए लॉकडाउन में दूसरे जिलों व राज्यों में रूके मंडी जिला के लोगों की समस्याओं के निदान के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडी ने मदद के हाथ बढ़ाए हैं. प्राधिकरण ने रहने-खाने और किराए की समस्या से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए मोबाइल नंबर 8219985302 जारी किया है. लोग इस नंबर पर कॉल कर सहायता मांग सकते हैं.

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडी के सचिव असलम बेग ने बताया कि प्राधिकरण का प्रयास है कि लॉकडाउन में मंडी जिला में रह रहे लोगों के साथ ही दूसरे जिलों व राज्यों में रूके मंडी जिला के लोगों को रहने-खाने और स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को लेकर संघर्ष न करना पड़े. ऐसी किसी भी परिस्थिति में प्राधिकरण उनकी सहायता करेगा. उन्होंने कहा कि इस मकसद से उन्होंने अपना मोबाइल नंबर 8219985302 भी लोगों से सांझा किया है, जिससे किसी को रहने-खाने की समस्या होने पर फोन कर उन्हें जानकारी दी जा सकें और उसका समाधान किया जा सके.

इसके अलावा मकान के किराए की समस्या हो या पीजी छोड़ने को लेकर यदि मकान मालिक दबाव डाले तब भी अपनी समस्या फोन कर उन्हें बताएं. असलम बेग ने कहा कि मुसीबत में कोई भी व्यक्ति सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक दिए गए नंबर पर कॉल कर सकता है. हालांकि स्वास्थ्य से जुड़ी या अन्य गंभीर परिस्थितियों में लोग दिन रात किसी भी समय कॉल कर सकते हैं.

बता दें कि लॉकडाउन की वजह से प्रवासी मजदूर व बाहरी राज्यों के लोग मंडी में ही रुके हैं. इन्हें प्रशासन की ओर से राशन मुहैया करवाया जा रहा है. ऐसे लोगों की जरूरत के लिए अब जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडी आगे आया है.

ये भी पढ़ें:कोरोना संकट के बीच जल्द सामान्य होने वाले हैं हिमाचल के हालात, उद्योग मंत्री ने ETV भारत से की खास बातचीत

ABOUT THE AUTHOR

...view details