करसोग: मंडी जिले में भारी बारिश ने ऐसा कहर बरपाया कि सैंकड़ों लोगों के सिर से उनकी छत छीन ली. जिले में कई परिवार बेघर हो गए हैं. लैंडस्लाइड और बाढ़ के बाद तबाही का दंश झेल रहे ये लोग अब प्रदेश सरकार से मदद की उम्मीद लगाए बैठे हैं. जिले में आपदा के चलते कई मकार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिसके कारण वो घर अब रहने लायक नहीं बचे हैं. ऐसे में आपदा प्रभावितों ने सरकार से उनकी मदद करने की गुहार लगाई है.
करसोग में आपदा: बात करें मंडी जिले के करसोग उपमंडल की तो यहां पर 12-15 अगस्त को भारी बारिश ने जमकर तांडव मचाया. विकासखंड चुराग के तहत ग्राम पंचायत मरोला नराश के गांव कश्मीर में भारी बारिश के बाद पहाड़ी धंस गई. जिससे कश्मीर गांव के निवासी चमन लाल के दो मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. अब उनका परिवार दूसरों के घर में रहने को मजबूर हो गया है.
सिर्फ 10 हजार की सहायता राशि: वहीं, प्रदेश सरकार द्वारा आपदा प्रभावितों को सहारा देने के दावे भी अब जमीनी स्तर पर खोखले साबित होते नजर आ रहे हैं. बारिश के बाद हुए भारी लैंडस्लाइड की वजह से चमन लाल के पास अब नया घर बनाने तक की भी जगह नहीं बची है. वहीं, आपदा की इस मुश्किल घड़ी में प्रदेश सरकार की ओर से चमन लाल के परिवार को सिर्फ 10 हजार रुपये की सहायता राशि और एक तिरपाल दिया गया है. आपदा से बेघर हुए चमन लाल ने सुखविंदर सरकार से घर बनाने के लिए जगह उपलब्ध कराने की गुहार लगाई है.