हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Mandi Land sinking: मंडी के थनेहड़ा और सन्यारड़ी वार्ड में धंस रही जमीन, कई घरों में आई बड़ी-बड़ी दरारें, प्रभावितों ने लगाई सरकार से गुहार - मंडी लैंडस्लाइड

हिमाचल में आज कल लोग न तो बाहर और न ही घरों में सुरक्षित है. एक ओर प्रकृति की मार, तो दूसरी ओर लैंडस्लाइड और भू धंसाव से घरों में आई दरार ने लोगों की जिंदगी को खतरे में डाल दिया है. मंडी नगर निगम का थनेहड़ा और सन्यारड़ी वार्ड में भी इन दिनों लगातार जमीन धंस रही है. जिसकी वजह से लोगों के घरों में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई है. ऐसे में अपने सपने का आशियाना छोड़ ये लोग सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने को मजबूर हैं. पढ़िए पूरी खबर...(Mandi Land sinking) (Mandi cracks in houses)

Mandi Land sinking
मंडी के थनेहड़ा और सन्यारड़ी वार्ड में घरों में आई दरारें

By

Published : Aug 22, 2023, 2:08 PM IST

Updated : Aug 22, 2023, 5:06 PM IST

मंडी के थनेहड़ा और सन्यारड़ी वार्ड में धंस रही जमीन

मंडी: 13 और 14 अगस्त को हुई भारी बारिश ने नगर निगम मंडी के थनेहड़ा व सन्यारड़ी वार्ड के दर्जनों परिवारों को बेघर कर दिया. भारी बारिश के कारण इन लोगों के घरों में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं, जिसके चलते अब यह घर खंडहर बनकर रह गए हैं. दर्जनों परिवार अपने सपनों के आशियानों को छोड़ रेस्ट हाउस और किराए के कमरों में रहने को मजबूर हैं. ऐसे मे प्रभावितों ने सरकार से पैसे देने के बजाय सुरक्षित स्थान पर घर बनाकर देने की मांग की है. वहीं, इसके अलावा टारना स्थित जल शक्ति विभाग के चीफ इंजीनियर कार्यालय में भी बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं. विभाग ने भवन के अंदर से सारा सामान निकालकर, इसे खाली कर दिया है.

सन्यारड़ी वार्ड निवासी जितेंद्र कुमार ने बताया यहां 18 से 20 मकानों में दरारें आई हैं. इस क्षेत्र में लगातार जमीन धंस रही है, जिससे घरों में दरारें और बढ़ रही है. यहां दो से तीन मकान इन दरारों के कारण पूरी तरह से टूट गए हैं. उनके घर जाने का रास्ता भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. ऐसे में अगर फिर से भारी बारिश होती है तो, उनका मकान कभी भी गिर सकता है.

मंडी के थनेहड़ा और सन्यारड़ी वार्ड में घरों में आई दरारें

कुछ समय पहले आगजनी की एक घटना में अपनी एक टांग जला चुके सन्यारड़ी निवासी देशराज ने मजदूरी करके घर बनाया था, जो अब भू धंसाव की चपेट में आ गया है. उन्होंने बताया कि लगभग 6 महीने पहले एक हादसे में उनकी टांग जल गई, जिस कारण उनका मजदूरी करना भी मुश्किल हो गया है. देशराज ने कहा इस हालत में न तो घर से कहीं जा सकता हूं और न ही कोई काम-धंधा कर सकता हूं. सारे घर में दरारें आ गई हैं. प्रशासन ने जो राहत राशि दी है, उससे कुछ भी होने वाला नहीं है.

वहीं, लक्ष्मी देवी की घर में दरारें आई हैं. जिससे डर लक्ष्मी देवी काफी डर हुई हैं. उन्होंने बताया कि उनके पति और उन्होंने मेहनत मजूदरी करके और अपना पेट काट-काट मकान बनाया था, लेकिन अब दरारें आने से घर छोड़कर रेस्ट हाउस में रहने को मजबूर हैं. जहां घर बनाया है, उसे छोड़कर कहीं और जमीन का एक टूकड़ा तक नहीं है. बेटा अभी कमाने लायक नहीं हुआ है. पति की टांग टूटने के बाद से वह भी मजदूरी नहीं कर सकते. ऐसे में सरकार से ही मदद का आसरा है.

घरों में आई दरार से लोग खौफजदा

थनेहड़ा वार्ड निवासी अनिता ने बताया 14 अगस्त की सुबह घर के सामने बना रास्ता पहाड़ी सहित धंस गया. अक्तूबर में बेटे की शादी है और घर में तैयारियां चल रही थी, लेकिन लैंडस्लाड़ होने से उनका घर गिरने की कगार पर पहुंच गया है. घर के साथ 4 और घरों को गिरने का खतरा बना हुआ है. प्रशासन के आदेशों के बाद सभी परिवारों ने अपने घर खाली कर दिए हैं और किराए पर कमरे लेकर रहने को मजबूर हो गए हैं.

भू धंसाव से घरों में आई दरार

वहीं, डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने बताया लैंडस्लाइड की वजह से कई लोग बेघर हुए हैं. प्रभावितों के लिए जो भी बेहतर किया जा सकता है, उस दिशा में प्रशासन की तरफ से पूरा प्रयास किया जा रहा है. अभी खतरे को टालने पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है. ताकि और ज्यादा नुकसान न हो. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रखा गया है.

ये भी पढ़ें:Solan Landslide: सोलन जिले के माजरी गांव में भू धंसाव, करीब आधा किमी. तक जमीन में आई दरारें, ग्रामीण घर छोड़ने को मजबूर

Last Updated : Aug 22, 2023, 5:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details