मंडी:इन दिनों हिमाचल में भारी बारिश और लैंडस्लाइड से जनजीवन पूरी तरह अस्त-वयस्त है.वहीं, मंडी जिले केपंडोह डैम के पास कैंची मोड़ के पास किरतपुर-मनाली फोरलेन भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है. कैंची मोड़ के पास टूटे हुए फोरलेन के वीडियो सामने आए हैं, जो यह बताने के लिए काफी हैं कि मंजर कितना भयानक है. सड़क कई फुट नीचे तक धंस चुकी है और फोरलेन जमींदोज होने की कगार पर पहुंच चुका है. वहीं, फोरलेन का दूसरा हिस्सा पहाड़ी से गिरे मलबे के कारण पूरी तरह से बंद हो गया है. यहां सैंकड़ों गाड़ियां फंसी हुई हैं, जो सड़क बहाली का इंतजार कर रहे हैं.
बता दें कि कैंची मोड़ के पास पहले से ही सड़क पूरी तरह से कटी हुई है, जिस कारण कुल्लू-मनाली का संपर्क कट गया है. यहां पर प्रशासन ने पंडोह डैम के पास एक वैकल्पिक मार्ग भी बनाया था, लेकिन भारी बारिश के कारण वो मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गया है. ऐसे में दोनों तरफ वाहनों का लंबा जाम लगा हुआ है.