हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नौकरी के नाम पर प्रोसेसिंग फीस फ्रॉड मामला, पुलिस रिमांड पर आरोपी ने फर्जी वेबसाइट बनाने वाले का किया खुलासा - Cyber Crime

Mandi Job Processing Fee Fraud Case: मंडी में फर्जी वेबसाइट बनाकर सरकारी व निजी कंपनियों में नौकरी के नाम पर प्रोसेसिंग फीस ठगने का मामले में आरोपी को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. वहीं, आरोपी ने पूछताछ के दौरान फर्जी वेबसाइट बनाने वाला का भी खुलासा किया है.

Mandi Job Processing Fee Fraud Case
मंडी में नौकरी के नाम पर प्रोसेसिंग फीस फ्रॉड मामला

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 1, 2023, 7:31 AM IST

मंडी:फर्जी वेबसाइट बनाकर सरकारी व निजी कंपनियों में नौकरी के लिए आवेदकों से प्रोसेसिंग फीस के नाम पर पैसे ऐंठने के मामले में अब मंडी पुलिस ने नया खुलासा किया है. जानकारी के अनुसार आरोपी ने ये फर्जी वेबसाइट सुंदरनगर के एक व्यक्ति से बनवाई थी. मंडी पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी ने इस बात का खुलासा किया है. फिलहाल आरोपी को अदालत ने 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है.

मंडी पुलिस के अनुसार इस पूरे मामले को लेकर साइबर पुलिस की टीम सभी एंगल की जांच कर रही है. साइबर पुलिस यह पता लगाने का कोशिश कर रही है कि यह खेल आरोपी ने अकेले रचा था या फिर कोई गिरोह इसमें शामिल है. फिलहाल अभी तक गिरोह को लेकर साइबर पुलिस को कोई फैक्ट्स नहीं मिले हैं. मंडी पुलिस वेबसाइट बनाने वाले व्यक्ति को भी जांच में शामिल करने जा रही है, ताकि इससे संबंधित जुड़े और लोगों का भी पता लगाए जा सके. इसके अलावा व्हाट्सएप में आवेदनकर्ताओं को दिए जाने पेपर कहां और किस तरह बनाए जाते थे, इसे लेकर भी पुलिस की जांच जारी है.

मामले में सभी तरह के पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है. रिमांड के दौरान मामले में कई और खुलासे होने की उम्मीद है. - मनमोहन सिंह, एएसपी, साइबर क्राइम पुलिस थाना मंडी

क्या है पूरा मामला: गौरतलब है कि बीते बुधवार को साइबर क्राइम पुलिस थाना मध्य खंड मंडी ने एक शिकायत के आधार पर फर्जी वेबसाइट के जरिए सरकारी व नामी कंपनियों में नौकरी के नाम पर एप्लीकेशन प्रोसेसिंग फीस लेने के आरोपी को गिरफ्तार किया था. आरोपी वेबसाइट से नौकरी के लिए प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 1875 रुपये धनराशि आवेदकों से लेता था. जिले में करीब 73 लोगों से आरोपी द्वारा प्रोसेसिंग फीस के नाम ठगी करने का खुलासा हुआ है. आरोपी मंडी जिले का ही निवासी है.

ये भी पढ़ें:नौकरी के नाम पर प्रोसेसिंग फीस का फ्रॉड, इस तरह से ठगी को अंजाम देता था शातिर

ABOUT THE AUTHOR

...view details