मंडी:फर्जी वेबसाइट बनाकर सरकारी व निजी कंपनियों में नौकरी के लिए आवेदकों से प्रोसेसिंग फीस के नाम पर पैसे ऐंठने के मामले में अब मंडी पुलिस ने नया खुलासा किया है. जानकारी के अनुसार आरोपी ने ये फर्जी वेबसाइट सुंदरनगर के एक व्यक्ति से बनवाई थी. मंडी पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी ने इस बात का खुलासा किया है. फिलहाल आरोपी को अदालत ने 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है.
मंडी पुलिस के अनुसार इस पूरे मामले को लेकर साइबर पुलिस की टीम सभी एंगल की जांच कर रही है. साइबर पुलिस यह पता लगाने का कोशिश कर रही है कि यह खेल आरोपी ने अकेले रचा था या फिर कोई गिरोह इसमें शामिल है. फिलहाल अभी तक गिरोह को लेकर साइबर पुलिस को कोई फैक्ट्स नहीं मिले हैं. मंडी पुलिस वेबसाइट बनाने वाले व्यक्ति को भी जांच में शामिल करने जा रही है, ताकि इससे संबंधित जुड़े और लोगों का भी पता लगाए जा सके. इसके अलावा व्हाट्सएप में आवेदनकर्ताओं को दिए जाने पेपर कहां और किस तरह बनाए जाते थे, इसे लेकर भी पुलिस की जांच जारी है.