मंडी:जिला मंडी में फर्जी वेबसाइट के जरिए सरकारी व नामी कंपनियों में नौकरी के लिए आवेदन प्रोसेसिंग फीस ऐंठने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. हिमालयन स्टेट एडवेंचर पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के नाम पर चलाई जा रही वेबसाइट के जरिए शातिर, लोगों को सरकारी के अलावा नामी कंपनियों में नौकरी के लिए आवेदन प्रोसेसिंग शुल्क लेता था. जबकि अभी तक की जांच में इसके लिए वह अधिकृत नहीं पाया गया है. आरोपी ने न ही तो कोई आधिकारिक दस्तावेज पुलिस के समक्ष पेश कर पाया है.
प्रोसेसिंग शुल्क के नाम पर ठगी:साइबर क्राइम पुलिस थाना मध्य खंड मंडी ने एक शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई है. आरोपी वेबसाइट के जरिए नौकरी के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति को क्यूआर कोड भेजता था, जो कि उसके खाते से लिंक था. इस क्यूआर कोड को व्हाट्स एप के जरिए मुहैया करवाया जाता था. आरोपी इस वेबसाइट से नौकरी के लिए प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 1875 रुपये धनराशि उम्मीदवारों से लेता था.
व्हाट्स एप पर लिया जाता था एग्जाम: मंडी पुलिस के अनुसार बाकायदा नौकरी के लिए टेस्ट व्हाट्स एप पर करवाया जाता था. इसके अलावा जीपीएफ के नाम पर भी आरोपी लोगों को झांसे में लेता था. आरोपी ने न्यूज पेपर में भी नौकरी को लेकर विज्ञापन दे रखा था. अब तक की जांच पड़ताल में शातिर के खाते से करीब 73 लोगों की तरफ से धनराशि जमा कराए जाने का मामला सामने आया है. मंडी पुलिस ने आरोपी अभिनाश शर्मा निवासी बल्ह घाटी मंडी को इस मामले में दबोचा है. मंडी पुलिस ने आरोपी के फोन और वेबसाइट को अपने कब्जे में ले लिया है.