मंडी: अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की छठी व अंतिम सांस्कृतिक संध्या हिमाचली गायक विक्की चौहान के नाम रही. विक्की चौहान ने अपनी प्रस्तुतियों से अंतरराष्ट्रीय महोत्सव की छठी सांस्कृतिक संध्या में सभी को नाचने पर मजबूर कर दिया. विक्की चौहान ने मंच को संभालते ही अपने पहाड़ी गानों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की. जिसमें पहाड़ी लोक प्रिय गाने झुमके-झुमके, मेरी बालमा, एलपी गाड़ी, चुडपुरा भई चुडपुरा और सही पकड़े है, गाकर खूब समा बांधा.
पहाड़ी नाटी पर झूम उठी मंडी: इसके अलावा सांस्कृतिक संध्या के दौरान मंडी से विवेक मौर्या, मनाली से दीपक जनदेवा, रियलटी शो सिंगर विनती सिंह व चंबा से रवि रणहोत्रा की विशेष प्रस्तुतियां रहीं. वहीं, डांस की प्रस्तुतियों में मंडी से एसके सिघांनिया, मंडी से उजाला स्नेहा, हमीरपुर से मलकियत सिंह, मंडी से किड्ज डांस ग्रुप और बैंड की प्रस्तुति में हिमाचल से अभिगया बैंड टीम ने प्रस्तुति दी. वहीं, मंडी से विशेष बच्चों द्वारा फैशन शो की प्रस्तुति सबसे आकर्षक रही. सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने लोगों का खूब मनोरंजन किया. दर्शकों ने पहाड़ी गानों पर खूब डांस किया.