हिमाचल प्रदेश के मंडी में देखते ही देखते भरभराकर गिरा पहाड़. मंडी:हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन का एक और लाइव वीडियो सामने आया है. यह वीडियो मंडी शहर के साथ लगते कैहनवाल गांव के लिए जाने वाली सड़क का है. पिछले कल और रात को हुई बारिश के कारण कैहनवाल सड़क पर भूस्खलन के कारण सड़क बंद हो गई थी. हालांकि यह भूस्खलन काफी कम था. जिसे तुरंत हटाकर सड़क को बहाल किया जा सकता था, लेकिन पहाड़ी से थोड़ा-थोड़ा मलबा लगातार गिर रहा था. सुबह कुछ लोग जब इस स्थान पर पहुंचते तो उन्होंने गिर रहे थोड़े-थोड़े मलबे का वीडियो बनाना शुरू कर दिया.
देखते ही देखते पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा पूरी तरह से जमींदोज हो गया. यह मंजर देखने में डरावना लग रहा है. इस घटना के बाद से अब कैहनवाल गांव के लिए जाने वाली सड़क यातायात के लिए पूरी तरह से बाधित हो गई है. हालांकि प्रशासन ने विभाग के माध्यम से मशीनरी मौके पर भिजवाकर मलबे को हटाने का कार्य शुरू कर दिया है ताकि सड़क को यातायात के लिए बहाल किया जा सके.
वहीं, सड़क बंद होने के कारण अपनी डयूटी या अन्य कार्यों के लिए आने वाले लोग यहीं पर ही फंसकर रह गए. हालांकि एक अन्य वैकल्पिक मार्ग गांव के लिए है, लेकिन उस पर सफर लंबा है. बताया जा रहा है कि सड़क पर गिरे मलबे को जल्द ही हटाकर सड़क को यातायात के लिए बहाल कर दिया जाएगा. बता दें कि मंडी जिले में पिछले दो दिनों से काफी बारिश हुई है. जिस कारण भूस्खलन की कई छुटपुट घटनाएं सामने आई हैं, लेकिन जिस तरह से यह वीडियो सामने आया है वो डराने वाला है.
सावधानी बरतें लोग: वहीं, मौसम विभाग शिमला ने 9 जुलाई तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कई क्षेत्रों में बादल फटने जैसी घटनाएं भी पेश आ सकती हैं. ऐसे में विभाग की तरफ से सैलानियों और स्थानीय जनता को सावधानी बरतने और लैंडस्लाइड संभावित क्षेत्रों में नहीं जाने की सलाह दी गई है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पाल ने बताया कि भारी बारिश से सड़कें और रास्ते बंद हो सकते हैं. ऐसे में लोग सावधानी बरतें.
ये भी पढ़ें-Himachal Stake in BBMB: चंडीगढ़ में हिमाचल की हिस्सेदारी पर जयराम का समर्थन, सरकार को सपोर्ट करने से इनकार