हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से राहत: मंडी स्वास्थ विभाग को सरकार से मिले 46 वेंटिलेटर - himachal News

केंद्र सरकार की ओर से जिला को 46 वेंटिलेटर मिले हैं. डॉ. शर्मा ने कहा कि 20 वेंटिलेटर शनिवार को मंडी पहुंचे गए हैं. इनमें से 5 वेंटिलेटर क्षेत्रीय अस्पताल मंडी और 15 वेंटिलेटर विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में भेजे जाएंगे. इससे पहले मंडी जिला में 10 वेंटिलेटर मौजूद थे.

ventilator
ventilator

By

Published : Jul 4, 2020, 8:37 PM IST

मंडी: जिला मंडी में स्वास्थ्य सेवाओं व सुविधाओं में एक नया अध्याय जुड़ गया है. हिमाचल सरकार ने जिला को 46 वेंटिलेटर भेजे हैं, जिससे कोरोना मरीजों और अन्य गम्भीर रोगियों को बड़ी सुविधा मिलेगी.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार ने जिला को 46 वेंटिलेटर भेजे हैं. यह वेंटिलेटर केन्द्र सरकार की ओर से प्रदेश को दिए गए हैं.

वीडियो.

डॉ. शर्मा ने कहा कि 20 वेंटिलेटर शनिवार को मंडी पहुंच गए हैं. इनमें से पांच वेंटिलेटर क्षेत्रीय अस्पताल मंडी और 15 वेंटिलेटर विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में भेजे जाएंगे. इनमें सिविल अस्पताल सुन्दरनगर, जोगिन्द्रनगर, सरकारघाट, करसोग, जंजहैली, बगश्याड, गोहर, कोटली, पद्धर, संधोल और धर्मपुर शामिल हैं.

यह वेंटिलेटर कोरोना महामारी और अन्य गंभीर रोगों से पीड़ित रोगियों के स्वास्थ्य लाभ के लिए बड़े मददगार होंगे. इसके अतिरिक्त श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के लिए अलग से 26 वेंटिलेटर स्वीकृत हुए हैं. ये वेंटिलेटर भी एक-दो दिन में मंडी पहुंचने वाले हैं.

अभी तक मंडी जिला में 10 वेंटिलेटर थे. जिनमें से 7 नेरचौक अस्पताल और एक-एक मंडी, सुंदरनगर व जोगिंदरनगर में था. बता दें कि कोरोना मरीजों को कई दफा वेंटिलेटर की जरूरत पड़ जाती है. इसके अलावा कई अन्य गंभीर मामलों में भी मरीजों को जीवन रक्षक प्रणाली यानी वेंटिलेटर पर रखा जाता है.

पढ़ें:हिमाचल में 35 पुलिस अफसरों का ट्रांसफर, 4 को प्रमोशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details