मंडी:हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले का 21 वर्षीय कुसुम ठाकुर ने ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है. कुसुम ने यह मेडल 200 मीटर दौड़ में पहला स्थान हासिल करके जीता है. कुसुम ने यह दौड़ मात्र 24.13 सैकेंड में पूरी करके रिकार्ड कायम किया है. अगर कुसुम इस दौड़ को मात्र एक सेकेंड पहले पूरा कर लेती तो यह नया राष्ट्रीय रिकार्ड बन जाना था. 21 वर्षीय कुसुम ठाकुर पंडोह के साथ लगते बैला गांव की रहने वाली है.
दरअसल, कुसुम हिमाचल की इकलौती महिला धावक बन गई हैं, जिसने इस दौड़ को इतने कम समय में पूरा किया है. इससे पहले प्रदेश की कोई भी महिला धावक इतने कम समय में 200 मीटर की दौड़ पूरी नहीं कर पाई है. इंटर यूनिवर्सिटी की यह चैंपियनशिप 26 से 29 दिसंबर तक ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित की गई थी. इसमें कुसुम ठाकुर एचपीयू की तरफ से प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया. कुसुम के पिता डोलू राम देव बन्युरी के पुजारी हैं. कुसुम वल्लभ कालेज मंडी में सेकेंड ईयर में पढ़ाई कर रही है.