मंडी:हिमाचल प्रदेश में फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने वाली क्यूएफएक्स कंपनी के खिलाफ मंडी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में निवेशकों को चूना लगाकर 4 आरोपियों द्वारा खरीदे गए पांच वाहनों को पुलिस ने जब्त कर लिया है. इनमें एक बुलेट, स्कूटी सहित तीन लग्जरी गाड़ियां भी शामिल हैं.
आरोपियों की लग्जरी गाड़ियां: मंडी पुलिस ने आरोपी केवल कृष्ण निवासी टकारला, जिला ऊना की फॉर्च्यूनर गाड़ी व रॉयल एनफील्ड को कब्जे में लिया है. जबकि चमल लाल निवासी जोगिंदर नगर की ग्रैंड विटारा गाड़ी को सीज किया गया है. यह गाड़ी चमन लाल की पत्नी डोलमा देवी के नाम पर है. पुलिस ने आरोपी रमेश चंद निवासी जोगिंदर नगर की हरियाणा नंबर ऑडी गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है. हरियाणा नंबर की ये गाड़ी पुष्प यादव के नाम पर दर्ज है. इसके अलावा जितेंद्र कुमार निवासी जोगिंदर नगर की एक्टिवा स्कूटी को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.
मामले में नियमानुसार आरोपियों की कुछ गाड़ियां मंडी पुलिस ने जब्त की हैं. सभी पहलुओं को ध्यान में रखते जांच की जा रही है. - सौम्या सांबशिवन, एसपी मंडी