मंडी: हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर तो फिलहाल के लिए थम गया है, लेकिन तबाही के निशां हर जगह मौजूद हैं. प्रदेश में आई बाढ़ में सड़कों और पुलों के साथ लोगों के आशियाने भी उजड़े हैं. बाढ़ तो अब धीरे-धीरे थम रही है, लेकिन इसके कहर का असर अभी भी बाकी है. जिला मंडी में आई बाढ़ में कई लोगों के घर और उनकी मेहनत चंद मिनटों में बाढ़ के पानी में बह गई. पिछे कुछ बाकी बचा है तो तबाही के निशान और लोगों की आखों में आंसू. जिसके बाद लोगों में प्रशासन और प्रदेश सरकार के खिलाफ भारी रोष है.
BBMB पर लगाए लोगों ने आरोप: डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने आज मंडी में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और बाढ़ पीड़ितों का हाल जाना. इस दौरान लोगों ने रोते हुए उनको बाढ़ से हुई तबाही की दास्तां बयां की. पंडोह के लोगों का बीबीएमबी प्रबंधन के खिलाफ गुस्सा फूटा है. उनका आरोप है कि इस बाढ़ के लिए बीबीएमबी प्रबंधन जिम्मेदार है. स्थानीय लोगों ने पंडोह में बीबीएमबी प्रबंधन और हिमाचल सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए. उनका कहना है कि बाढ़ में उनका सब कुछ बह गया है. कई लोगों को तो दूसरों के घरों में सहारा लेने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.
प्रशासन पर फूटा लोगों का गुस्सा:स्थानीय लोगों का कहना है कि इतिहास में पहली बार पंडोह में इस तरह से बाढ़ के पानी ने तबाही मचाई है. लोगों का आरोप है कि बाढ़ के बाद से अब तक किसी ने उनकी सुध नहीं ली है और न ही उनकी किसी तरह की कोई मदद प्रशासन की तरफ से हुई है. बाढ़ प्रभावित इलाकों की हालत का जायजा लेने और बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने के बाद डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने अधिकारियों को जल्द लोगों को फौरी राहत पहुंचाने के निर्देश दिए.