मंडी: अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव 2020 में पुलिस ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं. मंडी शहर को सुरक्षा के लिहाज से सात सेक्टर में बांटा गया है. हर सेक्टर में एक राजपत्रित अधिकारी निगरानी के लिए तैनात हैं. इसके साथ ही पुलिस और गृह रक्षा के करीब 1200 जवान कानून व्यवस्था की दृष्टिगत डयूटी पर रहेंगे.
शिवरात्रि महोत्सव में इस बार हथियारों से लैस क्यूआरटी यानी क्विक रिएक्शन टीम तैनात रहेगी. विशेष रूप से 14 जवानों की टीम तैयार की गई है. यह टीम मूविंग कंडीशन में होगी और मेला स्थल सहित शहर के कोने-कोने में जाकर सुरक्षा की जांच पड़ताल करेगी. इसके अलावा किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए एक रिर्जव फोर्स को भी तैनात कर दिया गया है.
मेला स्थल पड्डल में एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया है. कंट्रोल रूम में लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पूरे आयोजन स्थल पर नजर रखी जाएगी. वहीं खोजी कुत्तों का दल भी महोत्सव के दौरान पुलिस की मदद करेगा.