हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव: 7 सेक्टरों में बंटा मंडी, 1200 जवान देंगे ड्यूटी - एसपी मंडी गुरदेव शर्मा

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव 2020 में पुलिस ने सुरक्षा के कड़े ‌प्रबंध किए हैं. मंडी शहर को सात सैक्टर में बांटा गया है. शिवरात्रि महोत्सव में इस बार हथियारों से लैस क्यूआरटी यानी क्विक रिएक्शन टीम तैनात रहेगी. विशेष रूप से 14 जवानों की टीम तैयार की गई है.

International shivratri festival
7 सेक्टर में बंटा मंडी

By

Published : Feb 22, 2020, 10:32 AM IST

मंडी: अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव 2020 में पुलिस ने सुरक्षा के कड़े ‌प्रबंध किए हैं. मंडी शहर को सुरक्षा के लिहाज से सात सेक्टर में बांटा गया है. हर सेक्टर में एक राजपत्रित अधिकारी निगरानी के लिए तैनात हैं. इसके साथ ही पुलिस और गृह रक्षा के करीब 1200 जवान कानून व्यवस्था की दृष्टिगत डयूटी पर रहेंगे.

शिवरात्रि महोत्सव में इस बार हथियारों से लैस क्यूआरटी यानी क्विक रिएक्शन टीम तैनात रहेगी. विशेष रूप से 14 जवानों की टीम तैयार की गई है. यह टीम मूविंग कंडीशन में होगी और मेला स्थल सहित शहर के कोने-कोने में जाकर सुरक्षा की जांच पड़ताल करेगी. इसके अलावा किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए एक रिर्जव फोर्स को भी तैनात कर ‌दिया गया है.

वीडियो रिपोर्ट.

मेला स्थल पड्डल में एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया है. कंट्रोल रूम में लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पूरे आयोजन स्थल पर नजर रखी जाएगी. वहीं खोजी कुत्तों का दल भी महोत्सव के दौरान पुलिस की मदद करेगा.

एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि शिवरात्रि महोत्सव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े प्रबंध किए गए हैं. देव सम्मान और 216 देवी देवताओं के महोत्सव में सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है. महोत्सव में पधारने वाले देवी देवताओं, कारदारों और देवलुओं की सुविधा के लिए सभी प्रबंध किए गए हैं.

देवताओं के ठहरने के महत्वपूर्ण 5 स्थानों पर व्यवस्था के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं. जलेब की पुरातन परंपरा को फिर स्थापित करने के साथ पड्डल से राज देवता माधो राय की पालकी पूरी रौनक के साथ वापिस लाने के प्रयास किए गए हैं.

पड्डल में लगेगा सरस

महोत्सव के दौरान पड्डल में सरस मेला भी लगेगा. इसमें पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, गोआ, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, केरल और झारखंड सहित देश के अन्य राज्यों के स्वयं सहायता समूह अपने उत्पादों के स्टॉल लगाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details