मंडी: जिला मंडी के बागवानों की मेहनत पर ओलावृष्टि ने पानी फेर दिया है. जिला में हुई ओलावृष्टि से करीब 63.75 लाख का नुकसान हो चुका है. बागवानी विभाग ने ऊपरी व मैदानी क्षेत्र में हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर ली है. विभाग नुकसान की रिपोर्ट को प्रदेश सरकार व निदेशालय भेजेगा. वहीं, मैदानी क्षेत्रों के लिए बारिश संजीवनी बनी है. बारिश न होने के कारण सब्जियों के पौधे मुरझाने लग गए थे, लेकिन जिला में गत तीन दिन हुई बारिश से किसानों को राहत दी है.
ऊपरी क्षेत्र में मटर की फसल को नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. बता दें कि इन दिनों फलदार पौधों पर सेब, आड़ू, पलम, खुमानी, आम सहित अन्य नकदी फसलों की फ्लावरिंग चल रही है. फलदार पौधों के लिए बारिश का होना बहुत जरुरी था. वहीं, ओलावृष्टि सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाती है, लेकिन वीरवार दोपहर बाद मैदानी व ऊपरी क्षेत्रों में जमकर बारिश के साथ-साथ जमकर ओलावृष्टि हुई है.
जिला में सबसे अधिक नुकसान सराजघाटी के बगस्याड, रैनधार, रैन, खनैरी, संगलवाड़ा, चुलाहण, रहीधार, बडीन, माहीधार, खोडाथाच और सराज विस क्षेत्र के गोहर, खारसी, कोटला-खनूला, मुसराणी, देलग टिक्करी सहित आसपास के क्षेत्रों में हुआ है.
फ्लावरिंग सेटिंग गिर गई