मंडी:जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमित रोगियों की मदद के लिए ब्यास सदन भ्यूली में एक ऑक्सीजन बैंक स्थापित किया है. जिले रेडक्राॅस सोसाइटी के सहयोग से बनाए गए इस बैंक में दानी सज्जनों व समाजसेवी संस्थाओं से प्राप्त ऑक्सीजन सिलेंडर, पल्स ऑक्सीजन , थर्मामीटर, मास्क व अन्य कोरोना से ग्रस्त मरीजों के लिए स्वास्थ्यवर्धक उपकरण इकट्ठे किए जाएंगे. यह उपकरण जरूरतमंद कोरोना संक्रमित मरीजों को वापसी की शर्त के साथ दिए किए जाएंगे.
बैंक में कोरोना संक्रमितों की ऐसे कर सकते हैं मदद
उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि इच्छुक दानवीर ऑक्सीजन बैंक में कोरोना संक्रमित रोगियों की मदद के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर, पल्स ऑक्सीजन, थर्मामीटर, मास्क व अन्य स्वास्थ्यवर्धक उपकरण दान देने के लिए रेडक्राॅस सोसाइटी के सचिव ओपी भाटिया के मोबाइल नंबर 94180-66900 या उपायुक्त कार्यलय मंडी के सहायक नियंत्रक (वित्त एवं लेखा), देवेन्द्र कुमार के मोबाइल नंबर 9882251805 पर संपर्क कर सकते हैं. वहीं, खंड स्तर पर एकत्र स्वास्थ्य सामग्री को संबंधित बीडीओ जारी करेंगे.
इस तरह पाएं बैंक से सुविधा