मंडी: कोरोना वायरस को लेकर देश भर में अभी अनलॉक 1 चल रहा है. इस बीच सांस्कृतिक राजधानी मंडी में देवी-देवताओं के दर्शन करने के लिए भक्तजनों को अभी इंतजार करना होगा. जिला मंडी में आठ जून से होटल, रेस्टोरेंट व धार्मिक स्थल नहीं खुलेंगे. हालांकि आठ जून से होटल व धार्मिक स्थलों खोलने के आदेश प्रदेश सरकार ने जारी किए थे, लेकिन इन्हें खोलने के साथ कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दिशा निर्देशों का इंतजार किया जा रहा है.
धार्मिक स्थलों को खोलने के साथ कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर भाषा एवं संस्कृति विभाग को विस्तृत दिशा निर्देश देने जारी करने थे, लेकिन अभी तक मंडी जिला में यह दिशा निर्देश नहीं मिल पाए हैं. इसी तरह होटल व रेस्टोरेंट खोलने के साथ कोरोना बचाव के लिए भी दिशा निर्देश टूरिज्म विभाग की ओर से मिलने थे, वह भी नहीं मिल पाए हैं.