मंडी:हिमाचल प्रदेश में आई आपदा के बाद अब सरकार की ओर से प्रभावितों को राहत राशि वितरित की जा रही है, लेकिन इसी बीच मंडी जिले में अपात्रों को राहत राशि बांटे जाने की शिकायत मिली है. जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है. फिलहाल राहत राशि वितरण पर रोक लगा दिया गया है. साथ ही सभी प्रभावितों का वैरिफिकेशन किया जा रहा है.
मंडी जिला में आपदा प्रभावितों को मिलने वाली राहत राशि पर प्रशासन ने रोक लगा दी है. प्रशासन अब सभी प्रभावितों की वेरीफिकेशन करने के बाद ही यह राशि वितरित करेगा. दरअसल प्रशासन के पास कुछ ऐसी शिकायतें पहुंची, जिसमें कहा गया कि अपात्र लोगों को राहत राशि का पैसा बांटा जा रहा है. इन शिकायतों पर जिला प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से राहत राशि के आवंटन पर रोक लगा दिया है.
डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने बताया कि अभी तक 3800 से ज्यादा प्रभावितों को राहत राशि बांटी जा चुकी है. 4 हजार से ज्यादा मामले अभी लंबित हैं. शिकायत मिलने के बाद हर चीज को वैरिफाई किया जा रहा है. वैरिफिकेशन के बाद ही राशि बांटी जाएगी. यदि किसी अपात्र को राशि आवंटित हुई होगी तो, उससे हर हाल में रिकवरी की जाएगी.