हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राजस्व दस्तावेजों से छेड़छाड़ मामला: DC को जल्द कार्रवाई के आदेश - अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व

राजस्व दस्तावेजों से छेड़छाड़ मामला: DC को जल्द कार्रवाई के आदेश

राजस्व विभाग ने डीसी को लिखा पत्र

By

Published : Feb 8, 2019, 9:48 PM IST

मंडी: अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व ने एक महिला की जमीन दस्तावेजों के साथ हुई छेड़छाड़ को लेकर डीसी मंडी को त्वरित कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.
मामले में अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह ) ने 12 अक्तूबर 2018 को शिकायत का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक मंडी को जांच के आदेश दिए थे और रिपोर्ट मांगी थी. इससे पहले आरंभिक जांच में मामला दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ का पाए जाने पर पुलिस थाना गोहर में 10 अगस्त 2018 को भादंसं की धारा 420, 467, 471 व 120 बी के तहत दर्ज हो चुका है.
जांच में आरोप सही पाए जाने पर 5 अक्तूबर 2018 को अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व ने डीसी मंडी को जांच के आदेश दिए थे. साथ ही ये भी कहा था कि शिकायतकर्ता के बार बार आवेदन करने के बावजूद ऐसा लग रहा है कि जिला प्रशासन इस मामले में नियमानुसार कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं कर रहा है. इसी संदर्भ में उपायुक्त मंडी को फिर से भेजे गए पत्र में इस मामले में तुंरत कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं.

राजस्व विभाग ने डीसी को लिखा पत्र

कांता देवी की ओर से उसके भाई महेंद्र गुप्ता ने इस मामले को उठाया था. उनका आरोप था कि मुहाल दाड़ी में 24 अप्रैल 2015 को कांता देवी खसरा नंबर 1157/908/2 और खसरा नंबर 1158 के कुल रकबा 1-1-8 बीघा में से 0-9-0 बीघा रकबा अन्य तीन क्रेताओं के साथ ततीमा रजिस्ट्री करवाकर क्रय किया था, लेकिन राजस्व कर्मचारियों ने मिलीभगत करके करू कानों में फेरबदल कर इंतकाल दर्ज /पड़ताल/ स्वीकार किए थे.
तहसील कार्यालय की सेफ कस्टडी में रखे मूल अभिलेख को भी टैंपर किया था. इससे कांता देवी की 0-1-10 बीघा जगह को कम करके उसका सीधा लाभ अन्य क्रेतागण व बन्नेदारों को पहुंचाया गया था. इसी मामले में जरूरी दस्तावेज जुटा कर कांता देवी के भाई ने लंबी जंग लड़ी है. मामला धोखाधड़ी का भी दर्ज हो चुका है और सरकार ने भी इसका संज्ञान लिया है. जबकि डीसी मंडी को जो कार्रवाई करने के आदेश दिए थे वह अभी तक अमल में नहीं लाए गए हैं. इसी संदर्भ में अतिरिक्त मुख्य सचिव (राजस्व) ने फिर से इस पर तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details