मंडी: हिमाचल प्रदेश में पुलिस की सख्ती के बावजूद नशे के मामले बढ़ते जा रहे हैं. हालांकि हिमाचल पुलिस आए दिन नशा कारोबारियों और नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है, लेकिन नशे के मामले फिर भी बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश में बढ़ता नशे का प्रचलन एक गंभीर समस्या का विषय बना हुआ है. ताजा मामले में मंडी जिले में पुलिस ने नशा तस्करों पर कार्रवाई की.
एक गिरफ्तार-एक फरार:मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को इंस्पेक्टर सुनील सरोहा स्टाफ के साथ द्रंग, पधर, जोगिंदर नगर आदि की ओर गश्त पर तैनात थे. इस दौरान मंडी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दो युवक नशा तस्करी का सामान लेकर नेरचौक की ओर जा रहे हैं. जिसके बाद मंडी पुलिस ने विजिलेंस की एक टीम बनाई और नाकाबंदी की. पुलिस ने बाइक का पीछा किया. हालांकि पुलिस ने बाइक रोकने की कोशिश की, लेकिन बाइक चला रहा युवक मौके से फरार हो गया. जबकि दूसरा युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया.