हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Mandi Crime News: नशा तस्करों पर मंडी पुलिस का एक्शन, चरस की बड़ी खेप बरामद, एक आरोपी फरार-एक गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश में नशे का प्रचलन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. आए दिन नशा तस्कर और नशा कारोबारी पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं. ताजा मामले में मंडी पुलिस ने नशा तस्करों पर कार्रवाई की और चरस की बड़ी खेप के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. जबकि एक फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है. (Mandi Police Action on Drug Peddler)

Accused Arrested with Charas in Mandi
मंडी में चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 27, 2023, 7:31 AM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश में पुलिस की सख्ती के बावजूद नशे के मामले बढ़ते जा रहे हैं. हालांकि हिमाचल पुलिस आए दिन नशा कारोबारियों और नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है, लेकिन नशे के मामले फिर भी बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश में बढ़ता नशे का प्रचलन एक गंभीर समस्या का विषय बना हुआ है. ताजा मामले में मंडी जिले में पुलिस ने नशा तस्करों पर कार्रवाई की.

एक गिरफ्तार-एक फरार:मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को इंस्पेक्टर सुनील सरोहा स्टाफ के साथ द्रंग, पधर, जोगिंदर नगर आदि की ओर गश्त पर तैनात थे. इस दौरान मंडी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दो युवक नशा तस्करी का सामान लेकर नेरचौक की ओर जा रहे हैं. जिसके बाद मंडी पुलिस ने विजिलेंस की एक टीम बनाई और नाकाबंदी की. पुलिस ने बाइक का पीछा किया. हालांकि पुलिस ने बाइक रोकने की कोशिश की, लेकिन बाइक चला रहा युवक मौके से फरार हो गया. जबकि दूसरा युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

972 ग्राम चरस बरामद: पुलिस ने एक युवक को मंडी शहर के बाईपास के पास धर दबोचा. पकड़े गए युवक की जब पुलिस ने तलाशी ली तो उससे 972 ग्राम चरस बरामद की गई. जिस पर विजिलेंस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, अब मंडी पुलिस की टीम फरार हुए युवक की तलाश में है. मामले की पुष्टि एएसपी मंडी कुलभूषण वर्मा ने की है. उन्होंने बताया कि नशा तस्करी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि दूसरे को पुलिस तलाश रही है. उन्होंने कहा कि मामले में आरोपी के खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई की जा रही है. जिले में किसी भी तरह के नशे के व्यापारियों या तस्करों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में नशा तस्करी मामले में 40% की बढ़ोतरी, जेल में 1300 कैदी NDPS मामले में बंद: डीजीपी संजय कुंडू

ABOUT THE AUTHOR

...view details